WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 151 रनों का लक्ष्य
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 11वें मुकाबले में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 150 रन बनाए। टीम के लिए एलिस पेरी सर्वाधिक 67 रन बनाने में कामयाब रहीं। दिल्ली की ओर से शिखा पांडे 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं। आइए बैंगलोर की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पावरप्ले में ही दबाव में दिखी बैंगलोर की टीम
लगातार 4 मैचों में हार झेलकर निराशा से गुजर रही बैंगलोर टीम इस मुकाबले में भी अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। टीम पावरप्ले में खुलकर नहीं सकी और दबाव में ही नजर आई। शुरुआती 6 ओवर में बैंगलोर ने 29 रन बनाए और कप्तान स्मृति मंधाना (8) के रूप में एक महत्वपूर्ण विकेट भी गंवा दिया। अगर जेस जोनासेन ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर सोफी डिवाइन का कैच नहीं छोड़ा होता टीम की हालत और खराब होती।
ऐसी रही बैंगलोर की बल्लेबाजी
बैंगलोर की बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगा कि टीम बिना किसी रणनीति के खेल रही है। शुरुआती 10 ओवर में टीम ने 31 डॉट बॉल खेली जिससे दबाव बढ़ता गया। डिवाइन (21) और हीथर नाइट (11) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी एलिस पेरी और ऋचा घोष के बीच हुई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 34 गेंदों में ताबड़तोड़ 74 रन जोड़े। ऋचा ने 16 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली।
एलिस पेरी का लीग में लगातार दूसरा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी ऑलराउंडर पेरी ने मुश्किल वक्त में टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 128.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 67 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 आसमानी छक्के भी उड़ाए। WPL 2023 में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। पिछले मैच में उन्होंने यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ 52 रन बनाए थे।
WPL में मंधाना का फ्लॉप शो जारी
WPL 2023 में मंधाना का कप्तान और बल्ले फ्लॉप शो जारी है। लगातार 5वें मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। लीग के इस संस्करण में वह अब तक 5 मैचों (35, 23, 18, 4, 9) में 22.00 की बेहद साधारण बल्लेबाजी औसत और 118.91 की स्ट्राइक रेट से केवल 88 रन बना पाई हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 35 रन का रहा है और वह अब तक 14 चौके और केवल 1 छक्का जमा पाई हैं।
दिल्ली के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
दिल्ली के गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत काफी अच्छी लाइन लैंग्थ के साथ की। हालांकि अंतिम ओवर्स में जाकर गेंदबाजों को मार पड़ी। शिखा पांडे ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा प्रभाव दिखाया। उन्होंने 5.80 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। तारा नोरिस टीम की दूसरी गेंदबाज रहीं जिन्हें विकेट मिला। एलिस केप्सी 3 ओवर में 31 रन देकर सबसे महंगी गेंदबाज रहीं।