Page Loader
WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की अपनी छठी जीत (तस्वीर: ट्विटर/@wplt20)

WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

Mar 21, 2023
10:44 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में यूपी ने ताहलिया मैकग्राथ के अर्धशतक (58*) की बदौलत 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने मेग लैनिंग (39) और एलिस कैप्सी (34) की पारियों की बदौलत 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। इस मैच पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

दिल्ली ने दर्ज की आसान जीत 

यूपी के शीर्षक्रम में कोई बल्लेबाज कुछ खास पारी नहीं खेल सके। कप्तान हीली ने 34 गेंदों में 36 रन बनाए। वहीं श्वेता सहरावत , किरण नवगिरे और शिमरन शेख सस्ते में आउट हो गई। मुश्किल घड़ी में मैकग्राथ ने अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में दिल्ली से शफाली वर्मा और लैनिंग की जोड़ी ने 56 रन की साझेदारी की। इसके बाद कैप्सी और मरीजन कप्प (34*) ने तेज बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

मैकग्राथ 

मैक्ग्राथ ने लगाया WPL में अपना चौथा अर्धशतक 

एक छोर से यूपी के लगातार विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर से मैकग्राथ ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह WPL में उनका चौथा अर्धशतक है। उन्होंने पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आई जेस जोनासन की जमकर खबर ली और पांचवी और छठी गेंद पर क्रमशः 4 और 6 लगाया। उन्होंने 32 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए।

कैप्सी 

कैप्सी ने किया जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन 

दिल्ली की ओर से एलिस कैप्सी सबसे सफल गेंदबाज रही, जिन्होंने अपने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने हीली, दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन के विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी में उन्होंने 31 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। वह पारी के 17वें ओवर के दौरान 130 के टीम स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुई।

लैनिंग 

कप्तान लैनिंग ने ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार रखा 

लैनिंग ने आज के मैच में 23 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। दिल्ली की कप्तान के अब 8 मैचों में 51.66 की औसत और 141.55 की स्ट्राइक रेट से 310 रन बना लिए हैं। वह सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी हुई हैं। उनके बाद इस सूची में मैकग्राथ हैं, जिन्होंने 59 की औसत से 295 रन बना लिए हैं।

अंक तालिका 

दिल्ली ने शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में बनाई जगह 

इस जीत के साथ दिल्ली ने बेहतर नेट रन रेट के आधार पर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। दिल्ली और मुंबई ने अपने 6-6 मैच जीते हैं। इनके अलावा तीसरे स्थान पर यूपी रही है, जिन्होंने 4 मैचों में जीत दर्ज की है। WPL के पहले संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स की टीमें पहले ही प्ले-ऑफ से बाहर हो चुकी हैं। ये दोनों टीमें क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर रही हैं।

जानकारी

एलिमिनेटर में यूपी से भिड़ेंगी मुंबई 

एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई का सामना यूपी से 24 मार्च को होना है। यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में दिल्ली से 26 मार्च को भिड़ेगी। खिताबी मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है।