WPL: बेथ मूनी को मिली गुजरात जॉयंट्स की कप्तानी, स्नेह राणा बनीं उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी बल्लेबाज बेथ मूनी को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए गुजरात जॉयंट्स (GT) टीम का कप्तान बनाया गया है। मूनी ने रविवार ही ऑस्ट्रेलिया के छठी बार महिला टी-20 विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। फ्रेंचाइजी ने पहले उद्घाटन संस्करण से पूर्व भारत की ऑलराउंडर स्नेह राणा को उपकप्तान बनाया है। टीम के पूर्व साथी राचेल हेन्स, जाइंट्स के मुख्य कोच के साथ फिर से जुड़ेंगे।
कप्तान बनने के बाद मूनी ने क्या कहा?
मूनी ने कप्तान बनने पर खुशी जाहिर की है। एक बयान में उन्होंने कहा, "मैं 2023 में ऐतिहासिक विमेंस प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में गुजरात जायंट्स का नेतृत्व करने का अवसर पाकर खुश हूं। टीम WPL के डेब्यू सीजन में क्रिकेट का एक मनोरंजक और प्रभावी ब्रांड पेश करना चाहती है। स्नेह को मेरी उपकप्तान और मिताली राज, राचेल हेन्स और नूशिन के साथ वक्त बिताना शानदार होगा।"
बड़े टूर्नामेंट्स में टीम की जीत की गवाह बनी हैं मूनी
मूनी साल 2018 और 2020 में ऑस्ट्रेलिया की महिला टी-20 विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा थीं। 2020 में तो वह 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी थीं। इसके अलावा मूनी 2023 में टी-20 विश्व कप ट्रॉफी उठाने से पहले, 2022 में वनडे विश्व कप जीतने और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता टीम की भी हिस्सा थीं। वह तीन बार महिला बिग बैश लीग (WBBL) विजेता टीम की भी सदस्य रह चुकी हैं।
किसी विदेशी लीग में पहली बार नियमित कप्तानी करेंगी मूनी
किसी विदेशी टी-20 लीग में किसी टीम का नेतृत्व करने का मूनी का यह पहला पूर्णकालिक अनुभव होगा। पिछले साल महिलाओं के 'द हंड्रेड' में वह लंदन स्पिरिट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। उन्होंने ब्रिसबेन हीट के लिए WBBL के कुछ मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। ज्यादातर समय वह किर्बी शॉर्ट और सोफी डिवाइन की कप्तानी में पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेली हैं।
महिला टी-20 चैलेंज में कप्तानी कर चुकी हैं राणा
राणा ने जनवरी 2024 में भारत के लिए वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। बीच में कुछ समय टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने 2021 में वापसी की थी। वह महिला टी-20 विश्व कप 2023 की भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा भी थीं जिसने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। उन्होंने महिला टी-20 चैलेंज में वेलोसिटी का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने भारत के लिए 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय, 22 वनडे और एक टेस्ट खेला है।
2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाली एकमात्र महिला कंगारू बल्लेबाज हैं मूनी
मूनी 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाली ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र महिला बल्लेबाज हैं। हाल ही में WPL के लिए नीलामी में गुजरात ने मूनी को 2 करोड़ रुपये और राणा को 75 लाख रुपये खर्च कर अपने दल में शामिल किया था। WPL की शुरुआत 4 मार्च से होने जा रही है। लीग का उद्घाटन मुकाबला GT और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।