अगली खबर

WPL: अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाली श्वेता सहरावत को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 13, 2023
06:32 pm
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की ओपनर श्वेता सहरावत को खरीदार मिला है। श्वेता को यूपी वॉरियर्स ने 40 लाख रूपये में खरीदा है।
श्वेता ने टूर्नामेंट में अंडर-19 विश्व कप में कुल 297 रन बनाए थे और भारत को चैंपियन बनाने में मदद की थी।
श्वेता को अब एलिसा हीली और दीप्ति शर्मा जैसी दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।
प्रदर्शन
शानदार रहा है श्वेता का प्रदर्शन
श्वेता ने टी-20 विश्व कप में 99 की अदभुत औसत से रन बनाए थे। उनके टूर्नामेंट में 92*, 74*, 31*, 21, 13, 61* और 5 के स्कोर थे। इस दौरान श्वेता की स्ट्राइक-रेट 139.43 की रही थी।
टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे अधिक 50 चौके भी लगाए थे।
आठ साल की उम्र में ही श्वेता ने प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। क्रिकेट के अलावा श्वेता ने वॉलीबॉल, स्केटिंग और बैडमिंटन भी खेला हुआ है।