WPL 2023: यूपी वारियर्स ने एलिसा हीली को बनाया कप्तान, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के लिए यूपी वारियर्स (UPW) फ्रेंचाइजी ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को अपना कप्तान घोषित कर दिया है।
UPW ने हाल ही में संपन्न हुई WPL नीलामी में हीली को 70 लाख रुपये की राशि में साइन किया था।
फ्रेंचाइजी ने दीप्ति शर्मा को 2.6 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा था, लेकिन उन्हें कप्तान नहीं बनाया है। नीलामी में UPW ने पर्स से सभी 12 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
करियर
ऐसा रहा है हीली का टी-20 करियर
हीली ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए 137 टी-20 मैच खेले हैं और 23.78 की औसत से 2,355 रन बनाने में कामयाब रहीं हैं।
उनका स्ट्राइक रेट 128.26 का है। उन्होंने 13 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी लगाया है।
महिला बिग बैश लीग में हीली ने 115 मैचों में लगभग 30 की औसत से 2,976 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। वह लीग में पांचवीं सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।
बयान
एलिसा हीली ने क्या कहा?
UPW की कप्तान चुने जाने पर हीली ने कहा, "मैं पहली बार होने वाली इस लीग के लिए काफी उत्सुक हूं। मुझे कप्तानी का मौका मिला है और यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। WPL एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार है और UPW के पास एक शानदार टीम है। हमें मैदान पर उतरना है और अच्छा प्रदर्शन करना है। हमारे पास एक संतुलित टीम है। हम ये लीग जीतने की कोशिश करेंगे।"
टीम
UPW की पूरी टीम कैसी है?
UPW की टीम में युवा भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिले हैं, जिसमें श्वेता सहरावत, देविका वैद्य, पार्शवी चोपड़ा, लक्ष्मी यादव और किरण नवगिरे प्रमुख हैं।
बल्लेबाज: श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे और सिमरन शेख।
गेंदबाज: शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़ और लॉरेन बेल।
विकेटकीपर: एलिसा हीली (कप्तान) और लक्ष्मी यादव।
ऑलराउंडर: सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति, ताहलिया मैकग्राथ, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, ग्रेस हैरिस और देविका वैद्य।
WPL
WPL से जुड़ी अहम जानकारी
WPL के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जॉयंट्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में लीग चरण, एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के 11 मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम और 11 ही डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारतीय टीम के खिलाड़ी महिला टी-20 विश्व कप के बाद सीधे इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगी।
वनडे क्रिकेट
हीली का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन
हीली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 94 वनडे मुकाबले खेले हैं और 36.65 की औसत से 2,639 रन बना चुकी हैं। उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने इस दौरान 361 चौके और 27 छक्के लगाए हैं। हीली वनडे क्रिकेट में 63 कैच ले चुकी हैं और 30 स्टंप भी किए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में हीली ने 6 मैच में टीम का हिस्सा रही हैं और 23.60 की औसत से 236 रन बनाने में कामयाब रही हैं।