WPL 2023: यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 160 रन का लक्ष्य
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 10वें मुकाबले में रविवार को यूपी वारियर्स (UPW) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यूपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। अलिसा हीली ने सबसे ज्यादा (58) रन बनाए। मुंबई के लिए सायका इशाक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। आइए यूपी टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
यूपी ने पॉवरप्ले में की शानदार बल्लेबाजी
यूपी की टीम ने पॉवरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 6 ओवर में 48 रन बना दिए और उनका सिर्फ 1 विकेट गिरा। कप्तान हीली ने पॉवरप्ले में 30 रन बनाए। देविका वैद्य 5 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गईं। उनका विकेट सायका ने लिया। किरण नवगिरे 14 गेंद में 17 रन बनाने के बाद आउट हुईं। उन्होंने इस दौरान 2 चौके और 1 छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 121.43 का रहा।
हीली की शानदार फॉर्म जारी
हीली ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में अपने WPL करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ उन्होंने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इससे पहले उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ पहले मैच में 7 रन और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे मैच में 24 रन बनाए थे। RCB के खिलाफ 96 रन की पारी के दौरान उन्होने 18 चौके और एक छक्का लगाया था।
ताहलिया मैकग्राथ ने भी खेली शानदार पारी
यूपी की एक और बल्लेबाज ताहलिया मैकग्राथ ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की और WPL करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके लगाए। मैकग्राथ RCB के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं कर पाईं थी। इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 90 रन नाबाद बनाए थे। गुजरात के खिलाफ वह खाता नहीं खोल पाईं थी, हालांकि उन्होंने गेंदबाजी में 18 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था।
कैसी रही मुंबई की गेंदबाजी?
साइका की शानदार गेंदबाजी यूपी के खिलाफ भी जारी रही। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। अब उनके WPL करियर में 12 विकेट हो गए हैं और वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 27 रन देने के बाद 1 विकेट अपने नाम किया। इन दोनों के अलावा अमेलिया केर ने 2 विकेट अपने नाम किए।