Page Loader
प्रसिद्ध कृष्णा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे खराब इकॉनमी रेट से कर रहे गेंदबाजी, जानिए आंकड़े
प्रसिद्ध कृष्णा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लुटा रहे रन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

प्रसिद्ध कृष्णा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे खराब इकॉनमी रेट से कर रहे गेंदबाजी, जानिए आंकड़े

Nov 29, 2023
04:12 pm

क्या है खबर?

तीसरे टी-20 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया। कंगारू टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा इसका बचाव नहीं कर सके। कृष्णा ने 4 ओवर में 17 की इकॉनमी से 68 रन दिए। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे खराब इकॉनमी रेट (कम से कम 20 ओवर) से गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

आंकड़े

अन्य गेंदबाजों के आंकड़े

कृष्णा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 11 की इकॉनमी से रन लुटाने वाले गेंदबाज हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक (10.48) हैं। सूची में तीसरे पर शिवम दुबे (9.83), चौथे पर उमेश यादव (9.33), 5वें पर हर्षल पटेल (9.18) और मेाहम्मद सिराज (9.18), छठे पर शार्दुल ठाकुर (9.15) हैं। कृष्णा ने तीसरे टी-20 में 4 ओवर में 68 रन लुटाए। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।

प्रदर्शन

कृष्णा ने इसी साल किया था डेब्यू

कृष्णा ने इसी साल 18 अगस्त को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ डबलिन में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 5 मुकाबलों में 27.50 की औसत से 8 विकेट लिए हैं। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 50 रन देकर 1 विकेट लिया था। दूसरे टी-20 में कृष्णा ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्त की थीं। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था।