Page Loader
पूर्व भारतीय ओपनर का बयान, बोले- बुमराह IPL नहीं खेले तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस बनी है चर्चा का विषय (फोटो: ट्विटर/@Jaspritbumrah93)

पूर्व भारतीय ओपनर का बयान, बोले- बुमराह IPL नहीं खेले तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी

Feb 22, 2023
06:55 pm

क्या है खबर?

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, आकाश चोपड़ा बिना पूरी तरह फिट हुए उन्हें वापसी करते नहीं देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "आप भारतीय खिलाड़ी पहले हैं फिर फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं। यदि बुमराह को तकलीफ होती है तो BCCI आगे आकर बोलेगी कि हम उन्हें रिलीज नहीं करेंगे। यदि वह जोफ्रा आर्चर के साथ 7 मैच नहीं खेलेंगे तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी।"

चोट

लगभग 7 महीनों में बुमराह ने खेले हैं केवल 2 अंतरराष्ट्रीय मैच

बुमराह को पिछले साल अगस्त-सितंबर में पीठ में चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी और फिर चोट के कारण बाहर हो गए। इसके बाद से बुमराह क्रिकेट नहीं खेले हैं। श्रीलंका के खिलाफ उनका चयन किया गया था, लेकिन फिर उन्हें हटा दिया गया था। लगातार वह मैच मिस कर रहे हैं और उनकी फिटनेस को लेकर संदेह बना हुआ है।