
जसप्रीत बुमराह के स्वास्थ्य को लेकर असमंजस भरी स्थिति जारी, चोट ने ऐसे किया प्रभावित
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आयोजित हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।
यह गेंदबाज कंगारूओं के खिलाफ ही आगामी वनडे सीरीज में भी भाग नहीं ले पाएगा। बुमराह के स्वास्थ्य की स्थिति काफी असमंजस भरी होती जा रही है।
क्रिकबज के अनुसार, बुमराह को बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से मंजूरी नहीं मिली है, जहां वह चोट से उबर रहे हैं।
आइए बुमराह के स्वास्थ्य की ताजा स्थिति पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
बुमराह के स्वास्थ्य को लेकर ताजा अपडेट
भारतीय टीम मैनेजमेंट इस साल के अंत में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए बुमराह को किसी जोखिम में नहीं डालना चाहती।
टीम मैनेजमेंट 31 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान उनकी फिटनेस की निगरानी करने की योजना बना रही है।
इसी कारण पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) कुछ मैचों के लिए उनकी सेवाओं को मिस कर सकती है।
रिपोर्ट
बुमराह को कब-कब चोटों ने किया परेशान?
बुमराह को पिछले साल अगस्त-सितंबर में एशिया कप से पहले पीठ में चोट लगी थी। चोट के चलते ही वह इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम में लौटे। उस सीरीज में वे अपनी फॉर्म से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे।
सीरीज के दौरान ही उनकी पीठ का दर्द बढ़ गया था और इसके बाद वे खेल से फिर दूर हो गए।
रिपोर्ट
चोट के चलते टी-20 विश्व कप भी नहीं खेल पाए थे बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की थी।
बुमराह को टीम में तो शामिल किया गया, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल पाए। इसके बाद वह आधिकारिक तौर पर दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय से पहले सीरीज से बाहर हो गए थे।
इसके बाद उन्हें अनफिट होने के चलते ही ICC टी-20 विश्व कप 2022 से भी बाहर होना पड़ा था।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे से भी चूके थे बुमराह
टी-20 विश्व कप के बाद भारत ने तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था।
इसके बाद तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर गई थी। 29 साल के बुमराह इन दौरों का हिस्सा बनने से भी चूक गए थे।
उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
रिपोर्ट
बुमराह का विवादास्पद चयन और टीम से बाहर होना
बुमराह को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
उन्हें शुरुआत में टीम में शामिल नहीं किया गया था और वह देर से टीम का हिस्सा बने थे। हालांकि, बाद में उनका नाम वापस ले लिया गया, क्योंकि BCCI उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहता था।
उसके बाद यह गेंदबाज पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाया था।
रिपोर्ट
बुमराह के आंकड़ों पर एक नजर
जनवरी 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बुमराह ने अब तक 30 टेस्ट मैचों में 21.99 की औसत से 128 विकेट झटके हैं।
2.69 की इकॉनमी से उन्होंने इस फॉर्मेट में 8 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं।
72 वनडे मैचों में उन्होंने 31.4 की औसत और 4.63 की इकॉनमी से 121 विकेट हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 60 मैचों में 6.62 की इकॉनमी रेट और 20.22 की औसत से 70 विकेट लिए हैं।