विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद कैसी है अंकतालिका?
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में अहम बदलाव हुए है। इंग्लिश टीम सातवें नंबर पर आ गई है। टीम ने अब तक सात मैचों जीते हैं और आठ में उन्हें हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज हार के बावजूद दूसरे नंबर पर है। टीम ने अब तक छह मैच जीते हैं और चार में उन्हें हार मिली है। अंकतालिका पर एक नजर।
ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर बरकरार
अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया 70 प्रतिशत अंकों के साथ पहले नंबर पर है। टीम ने अब तक छह मैच जीते हैं, एक में उन्हें हार मिली है और तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका (10 मैच, पांच जीत, चार हार, एक ड्रॉ) सूची में तीसरे स्थान पर है। भारत (12 मैच, छह जीत, चार हार, दो ड्रॉ) 52.08 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान पांचवें, वेस्टइंडीज छठे, न्यूजीलैंड आठवें और बांग्लादेश नौवें नंबर पर काबिज है।
इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच में आए ऐसे उतार-चढ़ाव
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। अफ्रीकी टीम पहली पारी में 118 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद इंग्लैंड भी पहली पारी में 158 रनों पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 169 रन ही बना सकी थी। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे टीम ने मैच के पांचवें दिन एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
दूसरी पारी में रहा इंग्लिश ओपनर्स का जलवा
पहली पारी की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए दूसरी पारी में इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों ने बेजोड़ पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई। जैक क्रॉली और एलेक्स लीस ने पहले विकेट के लिए मात्र 105 गेंदों में ही 97 रनों की साझेदारी कर ली थी। क्रॉली ने 57 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली। 121 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पारी में 12 चौके लगाए। वहीं लीस ने 73 गेदों में 39 रनों की पारी खेली।
कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम की जोड़ी का कमाल
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकलम की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल किया। स्टोक्स और मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने सात में से छह टेस्ट जीते हैं। लार्ड्स में खेला गया पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 12 रन से जीता था। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया दूसरा टेस्ट इंग्लैंड ने पारी और 85 रन से जीता था।
मैच में बने ये रोचक रिकॉर्ड्स
स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट (566) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा (563) को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) पहले, ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) दूसरे, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (667) तीसरे और भारत के अनिल कुंबले (619) चौथे स्थान पर हैं। ब्रॉड एक तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में एंडरसन के बाद दूसरे गेंदबाज हैं।