Page Loader
राजस्थान के खिलाफ गरजा ऋषभ पंत का बल्ला, विश्व कप सेलेक्शन पर दिया बड़ा बयान

राजस्थान के खिलाफ गरजा ऋषभ पंत का बल्ला, विश्व कप सेलेक्शन पर दिया बड़ा बयान

Apr 23, 2019
01:42 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 के 40वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऋषभ पंत ने नाबाद 78 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। ऋषभ पंत ने सिर्फ 36 गेंदो में 6 चौके और 4 छक्को की मदद से 78 रन बनाकर दिल्ली को आसानी से जीत दिला दी। मैच के बाद पंत ने कहा कि उनके दिमाग में विश्व कप सेलेक्श चल रहा था। बता दें कि पंत को 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।

प्रेस कांफ्रेंस

विश्व कप सेलेक्शन लगातार मेरे दिमाग में चल रहा था- पंत

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पंत ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा, विश्व कप सेलेक्शन लगातार मेरे दिमाग में चल रहा था।" पंत ने आगे कहा, "मैंने अपने खेल पर फोकस किया और मुझे इसका फायदा मिला। विकेट अच्छा था और मैने इसका पूरा फायदा उठाया। हमारी टीम में सभी को अपनी भूमिका पहले से पता है। सहयोगी स्टाफ भी हमें बताता रहता है।''

टीम चयन

पंत की जगह कार्तिक को मिली है विश्व कप टीम में जगह

आपको बता दें कि विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में पंत की जगह दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने कार्तिक की विकेटकीपिंग स्किल्स को ऋषत पंत से बेहतर माना। विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने के बाद चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा थी कि उन्होंने पंत और कार्तिक दोनों पर चर्चा की। कार्तिक दबाव में अच्छा खेल सकते हैं। साथ ही कार्तिक की विकेटकीपिंग स्किल्स पंत से बेहतर है।

प्रतिक्रिया

'पंत को विश्व कप में मिलना चाहिए था मौका'

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर का मानना है कि पंत को विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में शामिल करना चाहिए था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विश्व कप में पंत को शामिल न करना भारत की मूर्खता कहा था। साथ ही मोहम्मद कैफ, आरपी सिंह और आकाश चोपड़ा भी पंत को विश्व कप टीम में देखना चाहते थे। शेन वॉर्न भी पंत को विश्व कप टीम में देखना चाहते थे।

जानकारी

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ऋषभ पंत

IPL के पिछले सीज़न की तरह इस सीज़न में भी पंत का बल्ला खूब चल रहा है। इस सीज़न में अबतक पंत 11 मैचों में 163.10 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 336 रन बना चुके हैं। पिछले साल पंत ने 684 रन बनाए थे।