Page Loader
विश्व कप क्वालीफायर्स: हसरंगा ने ओमान के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
हसरंगा ने ओमान के खिलाफ लिए 5 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

विश्व कप क्वालीफायर्स: हसरंगा ने ओमान के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jun 23, 2023
05:31 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स के 11वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के वानिंदू हसरंगा ने ओमान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने ओमान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 98 रन पर सिमट गई थी। यह लगातार दूसरा मौका है, जब उन्होंने कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया हो। आइए उनकी गेंदबाजी और रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

ऐसा रहा हसरंगा का प्रदर्शन 

लेग ब्रेक गेंदबाज हसरंगा ने अपने एक ओवर में ही 3 विकेट ले लिए थे। उन्होंने ओमान की पारी के 21वें ओवर में जतिंदर सिंह (21), शोएब खान (0) और जय ओदेदरा (0) को पवेलियन लौटा दिया था। इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अयान खान (41) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपना 5वां विकेट बिलाल खान (0) के रूप में लिया। उन्होंने 7.2 ओवर में 13 रन देते हुए 5 विकेट लिया था।

पिछला मैच 

पिछले मैच में हसरंगा ने लिए थे 6 विकेट 

हसरंगा ने अपने पिछले मैच में UAE के खिलाफ 3.00 की इकॉनमी रेट से 24 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। यह हसरंगा के वनडे करियर का सबसे बेहतर प्रदर्शन बन है। वह श्रीलंका के 11वें ऐसे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने वनडे की एक पारी में कम से कम 6 विकेट लेने का कारनामा किया हो। उस मैच में उनकी घातक गेंदबाजी के चलते UAE की टीम 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

क्लब 

इस क्लब में शामिल हुए हसरंगा 

हसरंगा लगातार 2 वनडे में कम से कम 5 विकेट लेने वाले दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं। वह पूर्व तेज गेंदबाज अशांथा डी मेल के साथ इस विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए, जिन्होंने जून 1983 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार मैचों में ये कारनामा किया था। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस लगातार 3 वनडे मैचों में, कम से कम 5 विकेट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।

वनडे करियर 

शानदार रहा है हसरंगा का वनडे करियर 

हसरंगा ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 2017 में अपना वनडे डेब्यू किया था। गेंदबाजी में उन्होंने 43 मैचों में 30.02 की औसत और 4.96 की इकॉनमी रेट से 56 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने दूसरी बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। बल्लेबाजी में उन्होंने अब तक 109.77 की स्ट्राइक रेट से 764 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 80 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगाए हैं।

लेखा-जोखा 

महज 98 रन पर सिमटी ओमान की पारी 

टॉस जीतकर श्रीलंका ने ओमान क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। ओमान के बल्लेबाजों ने निराश किया और 20 रन के स्कोर तक उन्होंने अपने 4 विकेट खो दिए। इसके बाद भी उनके विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और पूरी टीम महज 30.2 ओवर में 98 रन पर ऑलआउट हो गई। ओमान से अयान खान ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। श्रीलंका से हसरंगा के अलावा लाहिरू कुमारा ने 3 विकेट लिए