Page Loader
श्रीलंका बनाम ओमान: लाहिरू कुमारा ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए उनके आंकड़े
कुमारा ने 3 विकेट अपने नाम किए (तस्वीर: ट्विटर/@OfficialSLC)

श्रीलंका बनाम ओमान: लाहिरू कुमारा ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए उनके आंकड़े

Jun 23, 2023
03:38 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 11वें मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में 2.80 की इकॉनमी से 22 रन देकर 3 विकेट लिए। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/26 विकेट था। मार्च, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 5 ओवर में 26 रन देकर 2 लिए थे। कुमारा ने फरवरी, 2017 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।

प्रदर्शन

कुमारा ने इन 3 खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया

दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर ही कुमारा ने ओमान क्रिकेट टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति को LBW आउट किया। 8वें ओवर में कुमारा ने ओमान के कप्तान जीशान मकसूद का विकेट चटकाया। मकसूद ने 8 गेंदों पर 1 रन बनाया। 10वें ओवर में उन्होंने ओमान को एक और झटका दिया। उन्होंने मोहम्मद नदीम को दिमुथ करुणारत्ने के हाथों कैच आउट कराया। नदीम ने 7 गेंदों का सामना किया और उनका खाता तक नहीं खुला।