विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 का सुपर-6 चरण खेला जा रहा है, जिसके तीसरे मैच में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम का सामना वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से 1 जुलाई को होना है।
सुपर-6 की अंक तालिका में स्कॉटलैंड इस समय तीसरे स्थान पर मौजूद है। शाई होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज इस तालिका में फिलहाल 5वें स्थान पर मौजूद है।
इस मैच के प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
स्कॉटलैंड
उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड को पिछले मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ शिकस्त मिली थी।
उस मैच में मध्यक्रम में क्रिस ग्रीव्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाया था। गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। वह अपनी लय जारी रखना चाहेंगे।
स्कॉटलैंड अगले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उलटफेर करना चाहेगी।
संभावित एकादश: क्रिस्टोफर मैकब्राइड, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉमस मैकिन्टोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस सोल, जैक जार्विस और अलास्डेयर इवांस।
वेस्टइंडीज
जोरदार जीत दर्ज करना चाहेगी वेस्टइंडीज की टीम
अपने पिछले 2 मैचों में शिकस्त झेलने वाली वेस्टइंडीज की टीम हर हाल में जीत की राह में लौटने का प्रयास करेगी।
अपने पिछले मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने वाली कैरेबियाई टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर के मैदान पर उतरेगी।
संभावित एकादश: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, शमर ब्रूक्स, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल, अकील होसेन और अल्जरी जोसेफ।
हेड-टू-हेड
अब तक स्कॉटलैंड के खिलाफ अजेय रही है वेस्टइंडीज
अब तक स्कॉटलैंड ने वनडे प्रारूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की है।
अब तक दोनों टीमें कुल 3 वनडे में आमने-सामने हुई हैं और सभी में कैरेबियाई टीम ने जीत हासिल की है।
आखिरी बार 2018 के विश्व कप क्वालीफायर्स में दोनों टीमों का आपस में भिड़ी थी, जिसमें वेस्टइंडीज ने डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 5 रन से जीत दर्ज की थी।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
विश्व कप क्वालीफायर्स में निकोलस निकोलस पूरन जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं।
उन्होंने 4 मैचों में 98.67 की औसत और 132.74 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बना लिए हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान होप ने 263 रन बनाए हुए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है।
स्कॉटिश कप्तान बेरिंगटन के बल्ले से 51.75 की औसत के साथ 207 रन निकले हैं।
लेग ब्रेक गेंदबाज ग्रीव्स ने 4 मैचों में 10 विकेट लिए हुए हैं।
ड्रीम 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: शाई होप और निकोलस पूरन(कप्तान)।
बल्लेबाज: रिची बैरिंगटन, ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स।
ऑलराउंडर्स: क्रिस ग्रीव्स, जेसन होल्डर और माइकल लीस्क।
गेंदबाज: मार्क वॉट, क्रिस सोल और अल्जारी जोसेफ।
वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला यह मैच 1 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।