विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: नीदरलैंड बनाम नेपाल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 14वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम का सामना नेपाल क्रिकेट टीम से 24 जून को होगा। यह मैच हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड ने अब तक 2 में से 1 मैच जीता हुआ है, जबकि नेपाल ने अपने 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है। आइए इस मैच का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
अब तक बराबरी पर रहा है मुकाबला
अब तक नीदरलैंड और नेपाल की टीमें 2 मौकों पर आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से दोनों को 1-1 में जीत मिली है। 2018 में आखिरी बार दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं, जिसमें नेपाल ने 1 रन से जीत दर्ज की थी। आम्सटलवेन में खेले गए उस मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 216 रन बनाए थे। जवाब में मेजबान नीदरलैंड 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
ऐसी हो सकती है नीदरलैंड की टीम
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में USA क्रिकेट टीम के खिलाफ नाबाद 67 रन बनाए थे। उन्होंने पहले मैच में भी अर्धशतक लगाया था। वह आगे भी अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। संभावित एकादश: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, वेस्ले बर्रेसी, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, क्लेटन फ्लॉइड, रयान क्लेन और आर्यन दत्त।
संदीप लामिछाने से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी नेपाल
नेपाल को अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वह पिछली गलतियों में सुधार करके अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। संदीप लामिछाने अब तक अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वह क्वालीफायर के अपने आखिर मैच में प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। संभावित एकादश: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, आरिफ शेख, गुलसन झा, करण केसी, संदीप लामिछाने और ललित राजबंशी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
विश्व कप क्वालीफायर में भुर्टेल ने 47.67 की औसत से 143 रन बना लिए हैं। डच कप्तान एडवर्ड्स ने 2 मैचों में 150.00 की औसत और 113.64 की स्ट्राइक रेट से 150 रन बनाए हैं। ललित राजबंशी ने पिछले 2 मैचों में 18 की औसत से 4 विकेट लिए हैं। लामिछाने नेपाल की ओर से वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 46 मैचों में 105 विकेट लिए हुए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान) और आसिफ शेख। बल्लेबाज: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, कुशल भुर्टेल और रोहित पौडेल। ऑलराउंडर्स: बास डी लीडे (उपकप्तान) और दीपेंद्र सिंह एरी। गेंदबाज: ललित राजबंशी, संदीप लामिछाने और लोगान वैन बीक। नेपाल और नीदरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 24 जून (शनिवार) को हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।