Page Loader
USA बनाम आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग ने लगाया वनडे करियर का 28वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
पॉल स्टर्लिंग ने वनडे में 28 शतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@cricketireland)

USA बनाम आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग ने लगाया वनडे करियर का 28वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jun 30, 2023
07:52 pm

क्या है खबर?

विश्वकप क्वालीफायर्स 2023 में USA क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले को आयरलैंड ने 6 विकेट से जीता। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 45 गेंदों पर 128.89 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। यह स्टर्लिंग के वनडे करियर का 28वां अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय में 14 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 177 रन है।

प्रदर्शन

स्टर्लिंग ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,275 रन बनाए

स्टर्लिंग ने ओमान के खिलाफ 27 गेंदों पर 23, स्कॉटलैंड के खिलाफ 0, श्रीलंका के खिलाफ 6 रन और UAE के खिलाफ 162 रन बनाए थे। 1 जुलाई, 2008 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले स्टर्लिंग ने अपने करियर में 153 वनडे खेले हैं। इस दौरान 148 पारियों में उन्होंने 38.50 की औसत और 87.38 की स्ट्राइक रेट से 5,583 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 टेस्ट में 253 रन और 124 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,275 रन बनाए हैं।