विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के सुपर-6 चरण के 9वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराते हुए अपने जीत का क्रम जारी रखा है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 244 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने पथुम निसंका के शतक (104) की मदद से हासिल कर लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका ने आसानी से जीता मैच
टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज 48.1 ओवर में 243 रन बनाकर ऑलआउट हुई। कैरेबियाई टीम के शीर्षक्रम ने निराश किया। ब्रैंडन किंग (10), शमरह ब्रूक्स (2), शाई होप (2) और निकोलस पूरन (14) सस्ते में पवेलियन लौट गए। मुश्किल घड़ी में कीसी कार्टी ने 87 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में श्रीलंका से निसंका (104) और करुणारत्ने (83) ने शानदार पारियां खेली और टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
कार्टी ने लगाया पहला अर्धशतक, बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
जब वेस्टइंडीज ने 62 रन पर अपना चौथा विकेट गंवाया था, तब कार्टी बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने नियमित अंतराल पर गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा। टिककर बल्लेबाजी कर रहे कार्टी ने 74 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। अंत तक संघर्ष कर रहे कार्टी 96 गेंदों में 87 रन बनाकर 10वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया।
तीक्षणा ने लिए 4 विकेट
स्पिनर महेश तीक्षणा ने अपने 10 ओवर में 3.40 की इकॉनमी से 34 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने किंग (10), ब्रूक्स (2), शाई होप (2) और रोमारियो शेफर्ड (26) को पवेलियन भेजा। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में 4 विकेट झटके हैं। इससे पहले उन्होंने ओमान के खिलाफ भी 4 विकेट लिए थे। तीक्षणा ने विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 7 मुकाबलों में 13.24 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
निसंका के लगाया अपना तीसरा शतक
जीत के लिए मिले 244 रन का पीछा करते हुए निसंका ने अपना तीसरा शतक लगाया। उन्होंने पहले विकेट के लिए करुणारत्ने के साथ मिलकर 190 रन की बड़ी साझेदारी की। निसंका ने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए, जिसमें 14 चौके भी शामिल थे। उन्होंने अपने वनडे करियर में 41.37 की औसत से 1,241 रन बनाए हैं। वह 3 शतक के अलावा 9 अर्धशतक लगा चुके हैं।
करुणारत्ने ने खेली शानदार पारी
करुणारत्ने ने अपने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। वह अपने वनडे करियर के दूसरे शतक से चूक गए। उन्होंने 92 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल थे। उनके अब 44 वनडे में 34.66 की औसत और 80.05 की स्ट्राइक रेट से 1,248 रन है। विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में करुणारत्ने का शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 103 रन की पारी खेली थी।