
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: कीसी कार्टी अपने पहले शतक से चूके, बनाया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के सुपर-6 चरण के 9वें मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कीसी कार्टी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 87 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही यह उनके वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर बन गया।
उनकी संघर्षपूर्ण पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 243 रन का स्कोर बनाया।
आइए कार्टी की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
कार्टी ने लगाया पहला अर्धशतक, बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
जब वेस्टइंडीज ने 62 रन पर अपना चौथा विकेट गंवाया था, तब कार्टी बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने नियमित अंतराल पर गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा। टिककर बल्लेबाजी कर रहे कार्टी ने 74 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।
अंत तक संघर्ष कर रहे कार्टी 96 गेंदों में 87 रन बनाकर 10वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया।
साझेदारी
कार्टी को मिला शेफर्ड और सिंक्लेयर का अच्छा साथ
वेस्टइंडीज ने एक समय 123 रन पर अपने 7 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में कार्टी को रोमारियो शेफर्ड (26) और केविन सिंक्लेयर (25) का अच्छा साथ मिला।
कार्टी ने शेफर्ड के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 39 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद कार्टी और सिंक्लेयर ने 9वें विकेट के लिए 59 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी की।
वनडे करियर
कैसा रहा है कार्टी का वनडे करियर?
दाएं हाथ के बल्लेबाज कार्टी ने 2022 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।
उन्होंने अब तक 12 पारियों में 32.00 की औसत और 65.71 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं। यह उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक है।
बता दें कि यह क्वालीफायर्स में उनका सिर्फ दूसरा मैच रहा। इससे पहले उन्हें ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 29 रन बनाए थे।
लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में 243 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
कैरेबियाई टीम के शीर्षक्रम ने निराश किया। ब्रैंडन किंग (10), शमरह ब्रूक्स (2), शाई होप (2) और निकोलस पूरन (14) सस्ते में पवेलियन लौट गए। शीर्षक्रम में चार्ल्स ने 38 गेंदों में 39 रन बनाए।
श्रीलंका से महेश तीक्षणा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 34 रन देते हुए 4 विकेट लिए।