विश्व कप क्वालीफायर्स: स्कॉटलैंड ने UAE को 111 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 12वें मुकाबले में शुक्रवार को स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने UAE क्रिकेट टीम को 111 रन से हरा दिया।
स्कॉटलैंड टीम की यह दो मैचों में लगातार दूसरी जीत है। दूसरी तरफ UAE की यह दो मैचों में लगातार दूसरी हार है।
स्कॉटलैंड की जीत के हीरो कप्तान रिची बेरिंग्टन रहे जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
स्कॉटलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे। टीम की ओर से बेरिंग्टन (127) ने शतकीय पारी खेली।
283 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी UAE टीम 35.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
UAE के लिए मोहम्मद वसीम ने सबसे अधिक 36 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से सफयान शरीफ ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।
रिपोर्ट
UAE ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
UAE टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में नजर आई। 21 के स्कोर पर टीम को 2 झटके लगने से टीम ऐसी बैकफुट पर आई की अंत तक नहीं उबर सकी।
सलामी बल्लेबाज वसीम ने 36 रन बनाते हुए कुछ संघर्ष किया लेकिन उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिला।
टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी चौथे विकेट के लिए वसीम और आसिफ खान (17) के बीच हुई। दोनों ने मिलकर 58 गेंदों में 36 रन जोड़े।
रिपोर्ट
बेरिंग्टन ने जमाया वनडे करियर का चौथा शतक
बेरिंग्टन ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाया और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 123 गेंदों का सामना किया।
उन्होंने पारी में 93.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंदों में शानदार 127 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी जमाए।
बेरिंग्टन 5वें विकेट के लिए माइकल लीस्क (41) के साथ 74 गेंदों में 67 रन जोड़े। उन्होंने छठे विकेट के लिए क्रिस ग्रेव्स (22) के साथ 51 रन जोड़े।
रिपोर्ट
स्कॉटलैंड की ओर से शरीफ और सोले ने की शानदार गेंदबाजी
स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए तरसा दिया।
टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शरीफ रहे जिन्होंने 4 विकेट लेकर UAE की कमर तोड़कर रखी दी।
उन्होंने 6.3 ओवर के स्पैल में 20 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 3.10 की रही।
इसके अलावा टीम की ओर से क्रिस सोले ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया।