
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: निकोलस पूरन ने इस टूर्नामेंट में लगाया दूसरा शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 18वें मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के निकोलस पूरन ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन शतक (104*) लगाया है। यह उनके वनडे करियर का तीसरा और डच टीम के खिलाफ पहला शतक है।
उनकी आक्रामक पारी की मदद से कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 374 रन का स्कोर बना लिया है।
आइए पूरन की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
पूरन ने आक्रामक अंदाज में की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने जब 163 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया था, तब पूरन बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
उन्होंने 63 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया। इस बीच उन्होंने कप्तान शाई होप (47) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 108 रन की बेहतरीन साझदारी भी की।
पूरन ने 65 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए।
क्वालीफायर्स
विश्व कप क्वालीफायर्स में पूरन ने लगाया दूसरा शतक
विश्व कप क्वालीफायर्स में ये पूरन के बल्ले से निकलने वाला दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ 115 रन की पारी खेली थी।
उन्होंने USA के खिलाफ अपने पहले मैच में 43 रन बनाए थे। इसके बाद जिम्बाब्वे के विरुद्ध अपने पिछले वनडे में उन्होंने 34 रन की पारी खेली थी।
उन्होंने 4 पारियों में 98.67 की औसत और 32.74 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बना लिए हैं।
जानकारी
पूरन ने वेस्टइंडीज से लगाया तीसरा सबसे तेज शतक
पूरन ने सिर्फ 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो वनडे में किसी वेस्टइंडीज बल्लेबाज के लिए तीसरा सबसे तेज शतक है। इस मामले में केवल ब्रायन लारा (45 गेंद) और क्रिस गेल (55 गेंद) ही पूरन से आगे हैं।
करियर
पूरन के वनडे करियर पर एक नजर
पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 58 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 40 की औसत से 1,900 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने अपना पहला वनडे मैच साल 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
वह अपने अब तक के वनडे करियर में 150 से ज्यादा चौके और 70 से ज्यादा छक्के भी लगा चुके हैं।
लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज ने बनाया बड़ा स्कोर
नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैरेबियाई टीम से ब्रैंडन किंग (76) और जॉनसन चार्ल्स (54) ने पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई।
इसके बाद मध्यक्रम में पूरन ने आक्रामक शतक लगाया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
आखिरी ओवरों में कीमो पॉल ने 25 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाकर उपयोगी योगदान दिया। नीदरलैंड से बास डी लीडे और साकिब जुल्फिकार ने 2-2 विकेट लिए।