वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड: ब्रैंडन किंग ने नीदरलैंड के खिलाफ तीसरा अर्धशतक जड़ा, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 18वें मैच में ब्रैंडन किंग ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक जड़ दिया।
नीदरलैंड के खिलाफ वनडे में यह उनका तीसरा अर्धशतक है। किंग 76 रन बनाकर आउट हुए। वह जब-जब नीदरलैंड के खिलाफ खेले हैं उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही किंग की पारी?
किंग ने मुकाबले में 81 गेंद का सामना किया और 13 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 93.83 की रही।
उन्हें साकिब जुल्फिकार ने आउट किया। उन्होंने पहले विकेट के लिए जॉनसन चार्ल्स के साथ 104 गेंद में 101 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने शमर ब्रूक्स के साथ 58 गेंद में 59 रन की साझेदारी निभाई।
किंग सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने आए और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
रन
नीदरलैंड के खिलाफ खूब चलता है किंग का बल्ला
किंग ने नीदरलैंड के खिलाफ अब तक 4 वनडे मुकाबले खेले हैं और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 117.50 की औसत से बल्लेबाजी की है और 235 रन बनाए हैं।
किंग ने नीदरलैंड के खिलाफ 234 गेंदों का सामना किया है। उनकी स्ट्राइक रेट 100.42 की रही है।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन नाबाद रहा है। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 28 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। हालांकि, वह अभी तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।
करियर
कैसा रहा है किंग का वनडे करियर?
किंग ने 28 वनडे मैच खेले हैं। 2 बार नॉटआउट रहते हुए उन्होंने 837 रन बनाए हैं। उनका औसत 32.19 का रहा है।
उन्होंने 84.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। किंग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन रहा है। वह 1 शतक के साथ 6 अर्धशतक लगा चुके हैं।
उन्होंने अपने वनडे करियर में 88 चौके और 23 छक्के लगाए हैं। किंग ने अपना पहला वनडे मैच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2019 में खेला था।
रिकॉर्ड
इस टूर्नामेंट में लगाया पहला अर्धशतक
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में किंग ने पहला अर्धशतक लगाया है। इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 20 रन की पारी खेली थी। नेपाल के खिलाफ भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और 32 रन बनाकर आउट हो गए थे।
USA के खिलाफ तो किंग खाता भी नहीं खोल पाए थे। UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में वह 16 रन बनाकर आउट हो गए थे।
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलफ वह टीम का हिस्सा नहीं थे।