विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: आयरलैंड बनाम UAE मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
ICC विश्व कप क्वालीफायर 2023 के 20वें मुकाबले में मंगलवाार (27 जून) को आयरलैंड क्रिकेट टीम और UAE क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी।
टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है आयरलैंड की टीम
आयरलैंड टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मजबूत लग रही थी, लेकिन चुनिंदा खिलाड़ियों को छोड़ दें तो सबने निराश किया है। कर्टिस कैंपर, एंडी मैकब्रायन अच्छा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम से सहयोग नहीं मिल पा रहा है।
गेंदबाजी में जोशुआ लिटिल और मार्क अडायर के अलावा सभी संघर्ष कर रहे हैं।
संभावित एकादश: एंडी मैकब्राइन, पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।
प्लेइंग इलेवन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है UAE की टीम
UAE को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में सुधार की जरूरत है। पहले मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खराब गेंदबाजी हार का कारण रही।
दूसरे मैच में ओमान के खिलाफ बल्लेबाजों ने सिर्फ 227 रन बना पाए थे। तीसरे मैच में भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई।
संभावित एकादश: मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), रमीज शहजाद, एथन डिसूजा, रोहन मुस्तफा, अली नसीर, अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद जवादुल्लाह।
मुकाबला
UAE और आयरलैंड के बीच हेड टू हेड आंकड़े (वनडे)
अब तक हुए आपसी मुकाबलों में आयरलैंड टीम का पलड़ा भारी रहा है। वनडे प्रारूप में दोनों टीमें कुल 8 मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से 7 मैचों में आयरलैंड ने जीत दर्ज की है।
इसी तरह 1 मैच UAE ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार मुकाबला 18 जनवरी, 2021 को खेला गया था।
उस मैच को आयरलैंड ने 112 रन से जीता था।
उम्मीद
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
UAE और आयरलैंड के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। जॉर्ज डॉकरेल ने पिछले 10 मैचों में 77 की औसत से 308 रन बनाए हैं। हैरी टेक्टर ने पिछले 10 मैचों में 42.85 की औसत से 300 रन बनाए हैं।
वृत्य अरविंद ने पिछले 10 मैचों में 44.22 की औसत से 398 रन बनाए हैं।
मार्क अडायर ने पिछले 10 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। ऐसे में इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: वृत्य अरविंद।
बल्लेबाज: जॉर्ज डॉकरेल, हैरी टेक्टर (कप्तान) और मुहम्मद वसीम।
ऑलराउंडर्स: रोहन मुस्तफा, मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर (उपकप्तान), अली नसीर और अयान खान।
गेंदबाज: जोशुआ लिटिल और जुनैद सिद्दीकी।
आयरलैंड और UAE के बीच होने वाला यह मैच 27 जून (मंगलवार) को बुलावायो एथलेटिक क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।