विश्वकप क्वालीफायर्स 2023: क्रेग यंग ने झटके 3 विकेट, USA 196 रन पर ढेर
विश्वकप क्वालीफायर्स 2023 में USA क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मैच में USA 196 रन पर सिमट गई। आयरलैंड के तेज गेंदबाज क्रेग यंग ने 7 ओवर में 5 की इकॉनमी से 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। 8 सितंबर, 2014 को स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले यंग ने अब तक 38 वनडे की 35 पारियों में 26.33 की औसत और 5.48 की इकॉनमी से 63 विकेट चटकाए हैं।
यंग ने इन बल्लेबाजों को किया आउट
7वें ओवर की दूसरी गेंद पर यंग ने USA को पहला झटका दिया। उन्होंने दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर को पवेलियन भेजा। उन्होंने 24 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। अगली ही गेंद पर उन्होंने कप्तान मोनांक पटेल को को बोल्ड किया। पटेल खाता तक नहीं खोल सके और गोल्डन डक का शिकार हुए। 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने निसर्ग पटेल का विकेट झटका। पटेल ने 13 गेंदों पर 6 रन बनाए।