विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने वनडे में पूरे किए 4,500 रन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान शाई होप ने विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) के खिलाफ मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों का सामना किया और 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी स्ट्राइक रेट 90.00 की रही। इस दौरान होप ने वनडे क्रिकेट में 4,500 रन भी पूरे कर लिए। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
होप ने खेली कप्तानी पारी
वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में टॉस हार गई और USA ने उन्हें बल्लेबाजी करने को कहा। जब होप बल्लेबाजी करने आए तो 14 रन तक टीम के 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। उन्होंने जॉनसन चार्ल्स (66) के साथ पारी को संभाला और 115 रन की साझेदारी निभाई। शुरुआत में होप संभल कर खेले, लेकिन पिच पर नजरें जमने के बाद उन्होंने बड़े-बड़े शॉट लगाए। नोस्तुश केंजिगे ने उन्हें आउट किया।
होप ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 4,500 रन
वनडे क्रिकेट में होप साल 2016 के बाद वेस्टइंडीज के लिए लगातार रन बनाते आए हैं। उन्होंने अब तक 109 मुकाबले खेले हैं और 49.91 की उम्दा औसत के साथ 4,542 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज के लिए इस फॉर्मेट में कम से कम 200 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में होप का औसत सबसे ज्यादा है। उन्होंने वनडे में 14 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 170 रन रहा है।
साल 2019 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
साल 2019 की शुरुआत के बाद से होप ने 65 वनडे मैचों में 51.42 की शानदार औसत के साथ 2,880 रन बनाए हैं। इस दौरान किसी अन्य बल्लेबाज ने इतने या उससे अधिक रन नहीं बनाए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (2,822) दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में निकोलस पूरन ने इस दौरान 1,600 से अधिक रन बनाए हैं और कोई वेस्टइंडीज का बल्लेबाज होप के आस पास भी नहीं है।
कप्तान के तौर पर खूब चमका होप का बल्ला
कप्तान के तौर पर होप ने 5 वनडे मैच में 78 की औसत और 101.29 की स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए हैं। उनके ओवरऑल क्रिकेट करियर की स्ट्राइक रेट की बात करें तो वह 75.71 की है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में कप्तानी की शुरुआत की थी और 128 रन बनाए थे। होप के नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने 3 मैच जीते हैं और 1 मैच में हार मिली है।