नीदरलैंड बनाम स्कॉटलैंड: बास डी लीडे ने वनडे करियर में पहली बार झटके 5 विकेट
विश्व कप क्वालीफायर 2023 में सुपर सिक्स के 8वें मुकाबले में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बास डी लीडे ने स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट झटके। उन्होंने वनडे क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है। इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। उन्होंने पहले ओवर से ही बल्लेबाजों को परेशान किया। स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही लीडे की गेंदबाजी?
लीडे ने 10 ओवर में 5.20 की इकॉनमी से 52 रन दिए और 5 विकेट झटके। उन्होंने सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर मैकब्राइड के रूप में पहला विकेट लिया। इसके बाद जॉर्ज मुन्से को 9 रन बनाने के बाद पवेलियन भेजा। रिची बेरिंगटन अर्धशतक बनाने के बाद लीडे का ही शिकार हुए। इसी तरह उन्होंने क्रिस ग्रीव्स और मार्क वॉट को भी आउट किया। नीदरलैंड के लिए लीडे के अलावा रयान क्लेन ने 2 लोगान और वान बीक ने 1 विकेट लिया।
कैसा रहा है लीडे का वनडे करियर?
लीडे ने अपना पहला वनडे मैच नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2018 में खेला था। उन्होंने अब तक 30 मुकाबलों में 32.08 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ लीडे ने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है। वनडे में उनकी इकॉनमी 5.97 की रही है। लीडे एक दमदार ऑलराउंडर खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 30 वनडे मुकाबलों में 23.78 की औसत से 642 रन भी बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन रहा है।
टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है लीडे का प्रदर्शन?
लीडे ने नीदरलैंड के लिए 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 16.63 की शानदार औसत के साथ 27 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 का रहा है। उन्होंने अपना पहला टी-20 मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2018 में खेला था। बल्लेबाजी की बात करें तो टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 32 मुकाबलों में 29.05 की औसत से 610 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन रहा है।
ऐसी रही स्कॉटलैंड की पारी
स्कॉटलैंड के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन ने टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 110 गेंद का सामना किया और 106 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान बेरिंगटन ने 84 गेंदों में 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर स्कॉटलैंड 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 277 रन बनाने में सफल रही।