भारत बनाम पाकिस्तान: कौन जीतेगा विश्व कप का सबसे रोमांचक मुकाबला? जानें संभावित टीमें, ड्रीम 11
2019 क्रिकेट विश्व कप का 22वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा। क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है, तो देश में बंद सा माहौल हो जाता है। और जब विश्व कप में ये दोनों टीमें आमने-सामने आती है, तो क्रिकेट फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलती है। जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और बेस्ट ड्रीम इलेवन।
भारत और पाकिस्तान के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड में भारत का पाकिस्तान पर तगड़ा दबदबा है। दोनों टीमें विश्व कप में अब तक 6 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है।
विजय शंकर को मिल सकता है चार नंबर पर मौका
धवन अंगूठे में चोट के कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह विजय शंकर को मौका मिल सकता है। केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर विराट कोहली और चार नंबर पर विजय शंकर खेल सकते हैं। इसके बाद एम एस धोनी, जाधव और पंड्या फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। गेंदबाज़ी में कुलदीप और चहल के साथ भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह एक्शन में दिख सकते हैं।
एक बार फिर चार तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है पाकिस्तान
पाकिस्तान को उसके पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी। ऐसे में वह भारत के खिलाफ टीम में एक बदलाव कर सकती है। इस मैच में आसिफ अली की जगह लेफ्ट ऑर्म स्पिन ऑलराउंडर इमाद वसीम या शादाब खान को मौका मिल सकता है। इसके साथ ही इस मैच में पाकिस्तान के लिए एक बार फिर शाहीन शाह आफरीदी, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज़ और हसन अली एक्शन में दिख सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह। पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज़, सरफराज अमहद (कप्तान और विकेटकीपर), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शाहीन आफरीदी, वहाब रियाज़, मोहम्मद आमिर, और हसन अली।
भारत बनाम पाकिस्तान: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर- सरफराज अहमद। बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, फखर ज़मान और बाबर आज़म। ऑलराउंडर- मोहम्मद हफीज़ (उप-कप्तान), केदार जाधव और हार्दिक पंड्या। गेंदबाज़- युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद आमिर। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।