विश्व कप 2023, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया: इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
विश्व कप 2023 में सोमवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा। अब तक दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में 1 भी मैच नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में भारत और दूसरे में दक्षिण अफ्रीका ने मात मिली थी। श्रीलंका को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका और दूसरे में पाकिस्तान से भी मात मिली थी। यह मैच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में आइए मैच की पिच रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
स्टेडियम के वनडे आंकड़ों पर एक नजर
इकाना स्टेडियम पर पहला वनडे 6 नवबंर, 2019 में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 5 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। यहां 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 2 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहे। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका (311/7, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2023) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया (177, खिलाफ दक्षिण अफ्रीका, 2023) के नाम दर्ज है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
इकाना क्रिकेट स्टेडियम गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है, विशेषकर स्पिनरों को यहां बहुत मिलती है जिससे वह और भी घातक हो जाते हैं। पिच अपनी धीमी गति के लिए जानी जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए गेंद को उसकी लाइन में मारना मुश्किल हो जाता है। तेज गेंदबाज इस पिच पर कुछ प्रयोग करके सफल हो सकते हैं। हालांकि, पिच पर थोड़ा समय बिताने के बाद बल्लेबाज भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
लखनऊ में मैच के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है। ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा। सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसके अलावा 61 प्रतिशत उमस रहने की संभावना है। दूसरी पारी में ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। ऐसे में दूसरी पारी में फील्डिंग करने वाली टीम को थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
मौजूदा विश्व कप में श्रीलंका से कुसल मेंडिस ने 2 पारियों में 99.00 की औसत और 166.39 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं। उनके स्कोर क्रमशः 76 और 122 रन हैं। सदीरा समरविक्रमा ने 2 पारियों में 131 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में 2 विकेट लिए थे। जोश हेजलवुड ने 2 मैचों में 24.50 की औसत के साथ 4 विकेट लिए हुए हैं।