
विश्व कप 2023: संजू सैमसन को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, ऐसे हैं उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों का चयन विश्व कप के लिए किया गया है।
इस टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। सैमसन एशिया कप में भी बैकअप खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा थे।
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 2 खिलाड़ी ईशान किशन और केएल राहुल टीम का हिस्सा बनाए गए हैं।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
मौका
क्यों सैमसन को नहीं मिला टीम में मौका?
सैमसन को टीम में मौका नहीं मिलने का सबसे बड़ा कारण ईशान का शानदार फॉर्म है। राहुल के चोटिल होने के बाद ईशान ने वनडे क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाजी की है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने एशिया कप में 82 रन की पारी खेली थी।
दूसरी तरफ राहुल नंबर-5 पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। साथ ही विकेटकीपर के तौर पर भी उन्होंने अच्छा किया है। सैमसन मिले हुए मौकों पर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे।
करियर
संजू का वनडे करियर रहा है शानदार
सैमसन का वनडे में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 13 मुकाबलों में 55.71 की शानदार औसत से 390 रन बनाए हैं।
उन्होंने इस दौरान 104 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन रहा है और उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।
सैमसन का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि उन्हें टीम मैनेजमेंट ने लगातार मौके नहीं दिए। एशिया कप में भी सैमसन से पहले ईशान को जगह मिली।
बल्लेबाजी
खराब प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव को मिला मौका
साल 2023 में केवल 14.11 की औसत से रन बना रहे सूर्यकुमार यादव को विश्व कप की टीम में मौका मिला है।
इस साल उन्होंने 10 वनडे की 9 पारियों में 14.11 की खराब औसत के साथ सिर्फ 127 रन बनाए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 35 रन रहा है। इस दौरान वह 3 बार खाता खोले बिना पवेलियन लौटे हैं। पिछली 7 पारियों में सूर्यकुमार ने 14, 0, 0, 0, 19, 24 और 35 के स्कोर बनाए हैं।
टीम
विश्व कप के लिए ऐसी है भारतीय टीम
विश्व कप की टीम में तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल को भी मौका नहीं दिया गया है। नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर ही विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे।
वनडे विश्व कप के लिए ऐसी है भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। विश्व कप के मुकाबले अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूब को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।