Page Loader
विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक 50+ स्कोर, जानिए अन्य टीमों का हाल
न्यूजीलैंड ने अब तक जीते हैं 4 मैच (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक 50+ स्कोर, जानिए अन्य टीमों का हाल

Oct 26, 2023
09:43 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट में जहां बड़े-बड़े स्कोर बने, वहीं कई उलटफेर भी देखने को मिले। 25वें मुकाबले में ही श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। टूर्नामेंट में कई बल्लेबाज लगातार शतकीय और अर्धशतकीय पारियां खेल रहे हैं। इससे उनकी टीम को मजबूती मिल रही है। इस विश्व कप में अब तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा बार 50+ के स्कोर बनाए हैं।

आंकड़े

भारतीय बल्लेबाजों ने 9 बार बनाया 50+ स्कोर

विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के अलावा श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने भी 12-12 बार 50+ स्कोर बनाया है। सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान है। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने अब तक 9-9 बार 50+ स्कोर बनाया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने 8-8 बार, अफगानिस्तान के बल्लेबजों ने 7, नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने 6 और इंग्लिश बल्लेबाजों ने 5 बार 50+ स्कोर बनाया है।

प्रदर्शन

भारत की ओर से रोहित-विराट ने लगाया शतक

मौजूदा विश्व कप में भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 1-1 शतक लगाया है। कोहली ने 3 और रोहित ने 1 अर्धशतक भी लगाया है। साथ ही शुभमन गिल, केलए राहुल और श्रेयस अय्यर ने 1-1 अर्धशतक लगाया है। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रविंद्र ने 3 बार 50+ स्कोर बनाया। उनके अलावा टॉम लैथम, डेरेल मिचले, विल यंग ने 2-2 बार और केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेवोन कॉनवे ने 1-1 बार 50+ स्कोर बनाया है।