विश्व कप 2023: भारतीय टीम को लगा झटका, हार्दिक पांड्या आने वाले 2 मुकाबलों से बाहर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 में बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोट के कारण आने वाले 2 मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।
वह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 नवंबर को होने वाली भिड़ंत में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
भारतीय टीम को 29 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच खेलना है और इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टीम की भिड़ंत होगी। हार्दिक दोनों मुकाबले नहीं खेलेंगे।
चोट
कैसे लगी थी हार्दिक को चोट?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में की गेंदबाजी करते समय हार्दिक का टखना मुड़ गया था, जिससे उनको काफी दर्द शुरू हो गया था।
वह मैदान पर ही कराहने लगे थे, जिसके बाद तुरंत मैदान पर डॉक्टर को बुलाया गया था।
इसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए और मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने मैच में सिर्फ 3 गेंदे की और उनके हिस्से की बची हुई गेंदे विराट कोहली ने पूरी की थी।
वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ भी नहीं खेले थे हार्दिक
हार्दिक 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें आवश्यक इंजेक्शन दिया गया था और इंग्लैंड के एक विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज कराने के लिए बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ले जाया गया था।
पहले उम्मीद थी कि हार्दिक लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह भारतीय टीम का हिस्सा बन जाएंगे, लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
प्रदर्शन
विश्व कप में कैसा रहा हार्दिक का प्रदर्शन?
मौजूदा विश्व कप में हार्दिक को बल्लेबाजी में सिर्फ 1 पारी में मौका मिला है, जिसमें उन्होंने नाबाद 11 रन बनाए थे।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में 22.60 की औसत के साथ कुल 5 विकेट अपने नाम किए हैं। भारतीय टीम ने अपने अब तक हुए सभी पांचों मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद हैं।
हार्दिक के ना होने से टीम के पास एक गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का एक विकल्प कम हो गया है।
चोट
पीठ में चोट के कारण काफी समय तक टीम से बाहर थे हार्दिक
हार्दिक को साल 2018 के एशिया कप के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट आ गया था। इसके कारण उनका क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है।
हार्दिक काफी दिनों तक टीम से बाहर थे। इसके बाद जब उन्होंने सर्जरी करवाई और टेस्ट क्रिकेट खेलना बंद कर दिया।
टी-20 विश्व कप 2021 में वह टीम का हिस्सा बने थे, लेकिन वह गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया और जोरदार वापसी की।
करियर
कैसा रहा है हार्दिक का वनडे करियर?
हार्दिक ने अपना पहला वनडे मैच साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 85 मैच खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 34.01 की औसत और 110.35 की स्ट्राइक रेट से 1,769 रन बना चुके हैं। 92 के उच्चतम स्कोर के साथ हार्दिक ने इस फॉर्मेट में 11 अर्धशतक जमाए हैं।
दाएं हाथ के गेंदबाज हार्दिक ने इस प्रारूप में 35.14 की औसत और 5.54 की इकॉनमी रेट से 84 विकेट लिए हैं।