विश्व कप 2023: भारत को बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हुए हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर हो गए हैं। गेंदबाजी करते समय हार्दिक की टखना मुड़ गया, जिससे उनको काफी दर्द शुरू हो गया। वह मैदान पर ही कराहने लगे। इसके बाद तुरंत मैदान पर डॉक्टर को बुलाया गया। हालांकि, इसके बाद भी वह गेंदबाजी नहीं कर पाए और मैदान से बाहर चले गए।
कोहली ने पूरा किया हार्दिक का ओवर
हार्दिक का ओवर विराट कोहली ने पूरा किया। उन्होंने ओवर की 3 गेंदें डाली। कोहली वनडे क्रिकेट में साल 2017 के बाद गेंदबाजी करते नजर आए। हालांकि, इस ओवर के बाद उन्होंने 1 भी गेंद नहीं डाली। हार्दिक का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा खतरा है। हार्दिक गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना योगदान देते हैं। वह इस विश्व कप में शुरुआती ओवरों के दौरान बेहद खतरनाक नजर आते हैं। उनकी गेंद दोनों तरफ स्विंग करती है।
BCCI ने जारी किया अपडेट
हार्दिक की चोट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से कहा गया है कि अभी उनकी चोट की जांच की जा रही है। इसके लिए उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। उसके बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
पूरी पारी में मैदान पर नहीं उतरेंगे हार्दिक
हार्दिक बांग्लादेश की पूरी पारी के दौरान मैदान पर नहीं आएंगे। ऐसे में यह देखना होगा कि उनका ओवर कौन पूरा करता है। हार्दिक को 9वें ओवर में चोट लगी थी। इसके बावजूद वह गेंदबाजी करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने रन-अप भी लिया, लेकिन वह अच्छे से दौड़ नहीं पा रहे थे। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी की जिद छोड़ दी और मैदान से बाहर चले गए। बांग्लदेश ने पहले विकेट लिए 88 गेंद में 93 रन जोड़े।
पीठ में चोट के कारण काफी समय तक टीम से बाहर थे हार्दिक
हार्दिक को साल 2018 के एशिया कप के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट आ गया था। इसके कारण उनका क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। हार्दिक काफी दिनों तक टीम से बाहर थे। इसके बाद जब उन्होंने सर्जरी करवाई और टेस्ट क्रिकेट खेलना बंद कर दिया। टी-20 विश्व कप 2021 में वह टीम का हिस्सा बने थे, लेकिन वह गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया और जोरदार वापसी की।
हार्दिक के वनडे करियर पर एक नजर
30 साल के ऑलराउंडर हार्दिक ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 85 मैच खेले हैं। वह इस फॉर्मेट में 34.01 की औसत और 110.35 की स्ट्राइक रेट से 1,769 रन बना चुके हैं। 92 के उच्चतम स्कोर के साथ हार्दिक ने इस फॉर्मेट में 11 अर्धशतक जमाए हैं। दाएं हाथ के गेंदबाज हार्दिक ने इस प्रारूप में 35.14 की औसत और 5.54 की इकॉनमी रेट से 84 विकेट लिए हैं।