विश्व कप 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले गए विश्व कप 2023 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है। पूरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम कुछ खास नहीं कर पाई। टीम के बल्लेबाजों ने पहले निराश किया और फिर जब उनके गेंदबाजों ने मैच में पूरी ताकत लगाई तो फिल्डरों ने कई आसान कैच छोड़ दिए। आइए मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते है।
कैसी रही अफगानिस्तान की पारी?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तानी टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज (47) और इब्राहिम जादरान (22) की जोड़ी ने ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद टीम के नियमित अंतराल पर विकेट जाते रहे। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 156 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। बांग्लादेश की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य
बांग्लादेश की भी शुरुआत मुकाबले में कुछ खास नहीं रही थी। 27 रन तक टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन (5) और लिटन दास (13) पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद मेहदी हसन ने शानदार अर्धशतक (57) जड़ा और अफगानिस्तान मुकाबले में वापस नहीं आ पाई। नजमुल हुसैन शान्तो ने भी अपने करियर का छठा अर्धशतक लगाया और 59 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी, नवीन उल हक और अजमतुल्लाह उमरजई ने 1-1 विकेट लिए।
गुरबाज ने हासिल की ये उपलब्धि
गुरबाज ने 62 गेंद का सामना किया और 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। उन्होंने 75.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इसी के साथ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने 27वीं पारी में अपने 1,000 रन पूरे किए और वह अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने रहमत शाह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 31 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।
मेहदी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से चमके
बांग्लादेश के लिए मेहदी ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 3 ओवर मेडन डाले, उन्होंने सिर्फ 25 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 2.80 की रही। जब बांग्लादेश की बल्लेबाजी आई तो मेहदी यहां भी चमके और अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में 5 शानदार चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 78.08 की रही। मेहदी की पारी का ही नतीजा था कि बांग्लादेश को इतनी शानदार जीत मिली।
शाकिब के सामने लाचार नजर आए अफगानिस्तान के बल्लेबाज
शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ 8 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (22), रहमत शाह (18) और नजीबुल्लाह जादरान (5) को पवेलियन भेजा। शाकिब ने ही बांग्लादेश के लिए मैच में पहला विकेट लिया।