
IPL 2023 फाइनल: विश्वस्तरीय है नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम, जानिए क्या है खासियत
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होने वाले इस मैच में बारिश के चलते टॉस में देरी हो रही है।
हालांकि, अगर बारिश रुक जाती है तो मैच शुरू होने की संभावना बढ़ सकती है। इसका कारण है इस स्टेडियम को विश्वस्तरीय ड्रेनेज सिस्टम। यहां बारिश रुकने के 30 मिनट बाद मुकाबला खेला जा सकता है।
सिस्टम
कैसा है स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पुनर्निर्माण के दौरान इसके ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर किया गया था।
कारण था बारिश से कोई भी मैच रद्द ना हो। बारिश रुकने के 30 मिनट के भीतर ग्राउंड्समैन मैदान सुखा देते हैं।
मैदान पर 8 सेंटीमीटर तक बारिश होने के बावजूद खेल को 30 मिनट के अंदर के शुरू कराया जा सकता है।
मैदान की पिच और घास के नीचे रेत की एक परत है जो पानी को काफी तेजी से सोख लेती है।