वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024: भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताबी मुकाबला शनिवार को भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला गया।
इसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बता दें कि इस चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।
लेखा-जोखा
भारत ने इस तरह दर्ज की जीत
बर्मिंघम में खेले गए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शोएब मलिक (41), कामरान अकमल (24) और शोहेब मकसूद (21) की पारियों की मदद से 20 ओवर में 156/6 का स्कोर बनाया।
भारत से अनुरीत ने सर्वाधिक 3, विनय कुमार, पवन नेगी और इरफान पठान ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में भारत ने अंबाती रायडू (50), गुरकीरत सिंह (34) और यूसुफ पठान (30) की पारियों की मदद से 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अर्धशतक
रायडू ने जड़ा टूर्नामेंट में अपना पहला अर्धशतक
भारत की ओर से रायडू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।
यह उनका इस टूर्नामेंट में पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 29 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने गुरकीरत के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में 60 रन की साझेदारी निभाई।इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम मैच में वापसी करने में सफल रही।
रायडू अपनी पारी में 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए।
बल्लेबाजी
चौथे अर्धशतक से चूके मलिक, टूर्नामेंट में बनाए सर्वाधिक रन
पाकिस्तान से मलिक ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, लेकिन वह टूर्नामेंट में अपना चौथा अर्धशतक जड़ने से चूक गए।
उनकी पारी की बदौलत ही पाकिस्तान टीम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रही। वह पारी में 36 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 41 रन बनाने में सफल रहे।
वह इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज भी रहे हैं। वह 7 मैचों में 49 की औसत और 140.80 की स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाने में सफल रहे हैं।
गेंदबाजी
अनुरीत ने चटकाए 3 विकेट
भारत चैंपियंस की ओर से अनुरीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए।
उन्होंने 14 रन के कुल स्कोर पर शरजील खान (12) को आउट कर न केवल भारत को पहली सफलता दिलाई, बल्कि अपने विकेटों का खाता भी खोला।
इसके बाद उन्होंने मलिक और आमेर यामीन (7) को पवेलियन की राह दिखाई।
अनुरीत ने 4 ओवरों में 10.80 की इकॉनमी से 48 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
गेंदबाजी
कैसी रही पाकिस्तान की गेंदबाजी?
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।
टीम की ओर से आमेर यामीन ने 3 ओवर में 29 रन खर्च कर सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए।
उनके अलावा सईद अजमल ने 4 ओवर में 25 रन खर्च कर एक, वहाब रियाज ने 3 ओवर में 22 रन खर्च कर एक और शोएब मलिक ने 2 ओवर में 17 रन खर्च कर एक सफलता अपने नाम दर्ज की।