
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: 3 भारतीय भाला फेंक खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाकर रचा इतिहास
क्या है खबर?
हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित की जा रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के भाला फेंक खिलाड़ियों ने कमाल किया है।
दरअसल, नीरज चोपड़ा समेत तीनों भारतीय भाला फेंक खिलाड़ियों ने फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
यह इतिहास में पहला मौका है, जब इस प्रतियोगिता के फाइनल में 3 भारतीय खिलाड़ी आपस में प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
27 अगस्त को फाइनल में दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी
टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास में 88.77 मीटर दूर भाला फेंका। वह शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे।
उनके अलावा डीपी मनु (81.31 मीटर, कुल मिलाकर 6वां) और किशोर जेना (80.55 मीटर, कुल मिलाकर 9वां) ने भी फाइनल का टिकट हासिल किया।
बता दें कि किशोर पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
ये तीनों भारतीय खिलाड़ी 27 अगस्त को होने वाले फाइनल में खेलते दिखेंगे।
नीरज
नीरज ने हासिल किया पेरिस ओलंपिक का टिकट
नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर दूर भाला फेंक दिया। इस करिश्माई प्रयास के साथ ही नीरज ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वॉलिफाई कर लिया है।
बता दें कि अगले साल फ्रांस की राजधानी पेरिस में होने वाले ओलंपिक में जगह बनाने के लिए कम से कम 85.50 मीटर की दूरी हासिल करना जरूरी था।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उनके अलावा कोई भी एथलीट पहले प्रयास में 83 मीटर की दूरी नहीं हासिल कर सका था।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
History made at World #Athletics Championships 🥳
— SAI Media (@Media_SAI) August 25, 2023
Following Neeraj's ⭐ performance, upcoming #TOPScheme Athlete Manu DP & the veteran Kishore Jena also qualified for the finals of the Men's Javelin Throw event.
The two finished 6⃣th and 9⃣th respectively with best throws of… pic.twitter.com/wrl8RSVIzT
फाइनल
फाइनल में नीरज को अरशद नदीम से मिलेगी कड़ी चुनौती
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने चोट के चलते एक साल बाद वापसी करते हुए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास में 86.79 मीटर भाला फेंका।
वह नीरज के बाद दूसरे सबसे बेहतर थ्रो वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने भी पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल किया।
रविवार को होने वाले फाइनल में नीरज और नदीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
इनके अलावा एल जैकब वाडलेज्च और जूलियन वेबर भी शीर्ष के लिए दावेदारी पेश करेंगे।
उपलब्धि
90 मीटर के आंकड़े को लेकर क्या बोले थे नीरज?
नीरज ने 90 मीटर के आंकड़े को पार करने की बात कही थी।
इस प्रतियोगिता से पहले जियो सिनेमा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से मैं उपलब्धि के करीब हूं। मुझे अनुकूल मौसम की स्थिति के साथ बस एक आदर्श दिन की जरूरत है और मुझे विश्वास है कि मैं थ्रो हासिल करने में सक्षम हो जाऊंगा।"
बता दें नीरज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अब तक 89.94 मीटर रहा है, जो डायमंड लीग 2022 में आया था।