
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023: फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया
क्या है खबर?
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर दूर भाला फेंका।
इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वॉलिफाई कर लिया है। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई, 2024 से होगी।
पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के लिए कम से कम 85.50 मीटर की दूरी हासिल करना जरूरी था। ऐसे में नीरज ने इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन
83 मीटर फेंकना था भाला
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 83 मीटर दूर भाला फेंकना या समूह में शीर्ष पर रहना जरूरी था।
ऐसे में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर दूर भाला फेंक दिया। उनके अलावा कोई भी एथलीट पहले प्रयास में 83 मीटर की दूरी नहीं हासिल कर सका।
नीरज के फाइनल में पहुंचने से भारत को पदक की उम्मीद बढ़ गई है। भारत ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सोना नहीं जीता है।
ट्विटर पोस्ट
नीरज ने 88.77 मीटर दूर भाला फेंका
Neeraj Chopra’s first throw of 88.77m propels him straight into the #WACBudapest23 final. 🤩#NeerajChopra #Budapest23 #CraftingVictories 🇮🇳 pic.twitter.com/znGTemijYC
— Inspire Institute of Sport (@IIS_Vijayanagar) August 25, 2023