
महिला वनडे विश्व कप 2025: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2025 के 23 मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इंदौर में खेले गए मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद 244/9 का स्कोर बनाया। जवाब में कंगारू टीम ने एनाबेल सदरलैंड (98*) और एशले गार्डनर (104*) की पारियों की बदौलत 40.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने 78 रन की पारी खेली। उनके अलावा एलिस कैप्सी (38) और चार्ली डीन (26) ने उपयोगी योगदान देते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। एनाबेल सदरलैंड ने 3 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 68 रन के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए थे। संकट की घड़ी में सदरलैंड और गार्डनर ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
उपलब्धि
नैट साइवर-ब्रंट ने विश्व कप में अपने 1,000 रन पूरे किए
इंग्लैंड की कप्तान ने सिर्फ 7 रन बनाए और इस टूर्नामेंट के इतिहास में अपने 1,000 रन पूरे किए। वह इस आंकड़े को छूने वाली सिर्फ तीसरी इंग्लिश बल्लेबाज बनी। उनसे पहले जेनेट ब्रिटिन और चार्लोट एडवर्ड्स ये मुकाम हासिल कर चुकी हैं। अपने अब तक शानदार वनडे करियर में साइवर-ब्रंट ने 4,290 रन बनाए हैं। उन्होंने 148* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 शतक भी लगाए हैं।
पारी
ऐसी रही सदरलैंड और गार्डनर की पारियां
ऑस्ट्रेलिया ने जब 24 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब सदरलैंड क्रीज पर आई। उन्होंने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 112 गेंदों में 98 रन बनाकर नाबाद रही। दूसरे छोर से गार्डनर ने 73 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 16 चौके लगाए। इस जोड़ी ने 5वें विकेट के लिए 150+ रन की साझेदारी की।
जानकारी
गार्डनर ने लगाया ऐतिहासिक शतक
गार्डनर अब वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने डिएंड्रा डॉटिन (71 गेंद बनाम पाकिस्तान, 2017) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।
साझेदारी
गार्डनर और सदरलैंड ने की बड़ी साझेदारी
गार्डनर और सदरलैंड के बीच 180* रनों की अटूट साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल किया। यह वनडे विश्व कप में 5वें विकेट या उससे निचले क्रम पर दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2000 के विश्व कप में लिंकन में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की जेन स्मिट और क्लेयर टेलर के बीच 5वें विकेट के लिए 188* रनों की साझेदारी हुई थी।