महिला टी-20 विश्व कप: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इस समय खेले जा रहे महिला टी-20 विश्व कप के चौथे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम आमने-सामने है। केप टाउन में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल रही है। वह अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गई थी। मैच से संबंधित अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय महिला टीम: शफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह। पाकिस्तान की महिला टीम: जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू और सादिया इकबाल।
भारत का पलड़ा रहा है भारी
दोनों देशों के बीच अब तक 13 टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 10 में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं तीन मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने दो और भारत ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सात मैच अपने नाम किए हैं और पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ एक मैच को अपने नाम किया है।
मंधाना का पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
मंधाना का टीम से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। वह भारत की ओर से निरंतर रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने 112 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27.32 की औसत और 123.13 की स्ट्राइक रेट से 2,651 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 86 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 20 अर्धशतक लगाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मंधाना ने अब तक आठ मैचों में 26.71 की औसत के साथ 187 रन बनाए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
हरमनप्रीत ने 146 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28.26 की औसत से 2,940 रन बनाए हैं। वह 3,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बन सकती हैं। पाकिस्तान की बिस्माह मरूफ ने 129 मैचों में 26.66 की औसत से 2,560 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में इंग्लैंड की एडवर्ड्स (2,605) को पीछे छोड़ सकती हैं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 87 मैचों में 19.03 की औसत से 96 विकेट लिए हैं और वह 100 विकेट पूरी कर सकती हैं।