महिला टी-20 विश्व कप: भारतीय टीम को झटका, स्मृति मंधाना पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर
महिला टी-20 विश्व कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को करेगी। इससे पहले ही भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगी। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर ने शनिवार को यह जानकारी दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दूसरे मैच में वापसी कर सकती हैं मंधाना
भारतीय कोच ने प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट किया कि मंधाना की उंगली में फ्रैक्चर नहीं हुआ है। कानिटकर ने अपडेट देते हुए बताया, "स्मृति मंधाना को अंगुली में चोट लगी है और वह अभी भी ठीक हो रही हैं, लेकिन ज्यादा संभावना है कि वह नहीं खेलेंगी। यह फ्रेक्चर नहीं है और हमें उम्मीद है कि वह दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगी।" बता दें कि मंधाना विश्व कप से पहले हुए अभ्यास मैच में उंगली में चोट लगा बैठी थी।
हरमनप्रीत कौर फिट हैं- कानिटकर
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर फिट हैं और पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगी। वह हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगा बैठी थी। कानिटकर ने इस बारे में कहा, "हरमन खेलने के लिए फिट हैं और उन्होंने पिछले दो दिनों से नेट्स में बल्लेबाजी भी की है।" बता दें कि कंधे की चोट के कारण भारतीय कप्तान ने अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था।
मंधाना का बाहर होना क्यों है भारत के लिए बड़ा झटका?
मंधाना का टीम से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। वह भारत की ओर से निरंतर रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने 112 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27.32 की औसत और 123.13 की स्ट्राइक रेट से 2,651 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 86 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 20 अर्धशतक लगाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मंधाना ने अब तक आठ मैचों में 26.71 की औसत के साथ 187 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रहा है दबदबा
दोनों देशों की महिला टीमों ने 2009 में पहली बार कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और भारत ने यह वो मैच पांच विकेट से जीता था। दोनों देशों के बीच अब तक 13 टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 10 में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं तीन मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं। टी-20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छह में से चार मैच अपने नाम किए हैं।