दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 106 रन का लक्ष्य, इशाक ने झटके 3 विकेट
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 7वें मुकाबले में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इसमें दिल्ली की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की ओर से सबसे बड़ा स्कोर मेग लैनिंग (46) ने बनाया। मुंबई के लिए सायका इशाक और इस्सी बोंग ने 3-3 विकेट झटके। आइए दिल्ली टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
मुंबई ने पॉवरप्ले में की शानदार गेंदबाजी
दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने आई और उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 29 रन बनाए और उनके 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। शफाली वर्मा 6 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गईं। उनका विकेट सायका ने लिया। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आई ऐलिस कैप्सी भी कुछ खास नहीं कर पाई और 7 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गईं। पॉवरप्ले में मुंबई की गेंदबाजी के सामने दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल पाया।
लैनिंग ने खेली कप्तानी पारी
दिल्ली की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 31 रन तक टीम के 3 बल्लेबाज आउट हो गए। कप्तान लैनिंग ने यहां से टीम को संभाला। हालांकि, वह WPL में लगातार तीसरा अर्धशतक नहीं लगा पाईं। उन्होंने 41 गेंद का सामना किया और 5 चौके की मदद से 46 रन बनाने में कामयाब रहीं। इससे पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 72 और यूपी वॉरियर्स (UPW) के खिलाफ 70 रन बनाए थे।
सायका इशाक का शानदार फॉर्म जारी
इस सीजन मुंबई की खोज रहीं सायका ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। वह WPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। इससे पहले वह बैंगलोर के खिलाफ 2 और गुजरात के खिलाफ 4 विकेट लेने में कामयाब रहीं थी। उन्होंने लैनिंग, शफाली और जेमिमा रोड्रिगेज को आउट किया। वह इस टूर्नामेंट में एक बार 4 विकेट ले चुकी हैं। सायका ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अभी डेब्यू नहीं किया है।
ऐसी रही मुंबई की गेंदबाजी
मैच में मुंबई की गेंदबाजी कमाल की रही। सायका के अलावा हेली मैथ्यूज ने 3 विकेट लिए। बोंग ने भी मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 10 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किया। मैथ्यूज ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 19 रन दिए। पूजा वस्त्राकर को मुकाबले में 1 विकेट मिला। मुंबई की गेंदबाजों के सामने दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।