WPL 2023: यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन संस्करण के तीसरे मुकाबले में रविवार को यूपी वारियर्स (UPW) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच आमना-सामना होगा।
UPW लीग में अपना पहला ही मुकाबला खेलेगी, वहीं GG को शनिवार को खेले गए अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 143 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
UPW में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण
UPW की टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण नजर आ रहा है। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली के साथ ही सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। ताहलिया मैक्ग्राथ पिछले कुछ समय से बल्ले और गेंद से जबरदस्त धूम मचा रही हैं।
संभावित एकादश: किरण नवगिरे, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), देविका वैद्य, सिमरन शेख, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, पार्शवी चोपड़ा, ग्रेस हैरिस, राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल।
रिपोर्ट
गुजरात जायंट्स के लिए कुछ भी ठीक नहीं
GG के लिए परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले मैच में बड़ी हार और फिर कप्तान बेथ मूनी के चोटिल होने से टीम का मनोबल गिर गया है। रविवार को मूनी का खेलना भी संदिग्ध है, उनकी अनुपस्थिति में स्नेह राणा टीम की कमान संभाल सकती हैं।
संभावित एकादश: सोफिया डंकले, सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, मानसी जोशी।
रिपोर्ट
भारत का 9वां सबसे बड़ा स्टेडियम
UPW और GG के बीच होने वाला यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जाएगा।
यह भारत का 9वां सबसे बड़ा स्टेडियम (क्षेत्रफल के लिहाज से) है और इसकी दर्शक क्षमता 55,000 से अधिक है।
यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और यहां जमकर रन बनते हैं।
बल्ले पर गेंद आसानी से आती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना आसान होता है। यहां गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एलिसा हीली।
बल्लेबाज: हरलीन देओल, सोफिया डंकले और ग्रेस हैरिस।
ऑलराउंडर्स: दीप्ति शर्मा (उपकप्तान) और एश्ले गार्डनर (कप्तान)।
गेंदबाज: शबनीम इस्माइल, स्नेह राणा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़ और मानसी जोशी।
यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला यह मैच 5 मार्च (रविवार) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।