WPL 2023: RCBW बनाम DCW मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें एक-दूसरे से टकराएंगी।
RCB की कमान भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना संभालती हुई नजर आएंगी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी और हाल ही में टीम को महिला टी-20 विश्व कप में जीत दिलाने वाली मेग लैनिंग DC की कप्तानी करेंगी।
आइए, इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
बेहद मजबूत नजर आ रही है RCB की टीम
RCB की टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है और उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, जैसा मुंबई इंडियंस (MI) ने पहले मैच में दिखाया है। कप्तान मंधाना से लेकर सोफी डिवाइन, हीथर नाइट और एलिस पेरी टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं।
संभावित एकादश: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, एलिस पेरी, इंद्राणी रॉय, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूनम नानासाहेब खेमनार, कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, रेणुका सिंह, सहाना पवार।
रिपोर्ट
लैनिंग के लंबे अनुभव से मिलेगा टीम को फायदा
DC का सबसे मजबूत पक्ष यही है कि उसकी कमान ऐसी खिलाड़ी के हाथों में है, जिसे कप्तानी का लंबा अनुभव है।
इसके अलावा टीम को युवा शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज और एलिस कैपसे से काफी उम्मीदें होंगीं। बतौर ऑलराउंडर शिखा पांडे और मरिजैन कैप्प की भूमिका भी अहम होगी।
संभावित एकादश: तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, एलिस कैपसे, मरिजैन कैप्प, मणि मिन्नू, जेस जोनासेन, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव।
रिपोर्ट
कैसा रहेगा पिच का मिजाज
RCB और DC के बीच होने वाला यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा।
यह भारत के सबसे पुराने (1937) और प्रतिष्ठित स्टेडियमों में से एक है। यह स्टेडियम कई ऐतिहासिक मैचों और अन्य आयोजनों का गवाह रह चुका है।
पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है और गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। 170 से अधिक के स्कोर का पीछा करना इस मैदान पर एक बड़ी चुनौती होगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋचा घोष।
बल्लेबाज: मेग लैनिंग (कप्तान), स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन और शफाली वर्मा।
ऑलराउंडर्स: एलिस पेरी, जेमिमा रोड्रिगेज (उपकप्तान), मरिजैन कैप्प।
गेंदबाज: मेगन शट्ट, रेणुका सिंह, जेस जोनासेन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला यह मैच 5 मार्च (रविवार) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।