WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का 7वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच गुरुवार को मुंबई में खेला जाएगा। मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली ने अपने पहले दोनों मैचों में जोरदार जीत दर्ज की है, वहीं हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई ने भी अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। अंकतालिका में मुंबई पहले और दिल्ली दूसरे पायदान पर काबिज है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
दिल्ली की टीम में है काफी मजबूती
दिल्ली से शफाली वर्मा ने पहले मैच में और कप्तान लैनिंग ने पिछले दोनों मैचों में तेज अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में तारा नोरिस ने पहले मैच में 5 विकेट लिए थे। दिल्ली की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और अगले मैच में बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: शफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजन कप्प, जेमिमा रोड्रिगेज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और तारा नोरिस।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है मुंबई की टीम
पहले दोनों मैचों में मुंबई ने खेल के हर विभाग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। जीतकर आई हुई मुंबई बिना बदलाव के उतर सकती है। बल्लेबाजी में हरमनप्रीत कौर, हैली मैथ्यूज और नेट साइवर ब्रंट ने कमाल किया था, जबकि गेंदबाजी में साइका इशहाक और मैथ्यूज ने अपना प्रभाव छोड़ा था। संभावित एकादश: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता और साइका इशहाक।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
लैनिंग में बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में 43 गेंदों में 72 और यूपी के खिलाफ दूसरे मैच में 42 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली थी। शफाली ने पहले मैच में 45 गेंदों में 84 रन की आक्रामक पारी खेली थी। इसी तरह हरमनप्रीत ने पहले मैच में अर्धशतक जमाया था और मैथ्यूज ने भी कमाल की बल्लेबाजी की है। ये दोनों अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगी। गेंदबाजी में नोरिस के प्रदर्शन पर भी सबकी नजर रहेगी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: तान्या भाटिया और यास्तिका भाटिया। बल्लेबाज: शफाली वर्मा, मेग लैनिंग, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज। ऑलराउंडर्स: हैली मैथ्यूज और नेट साइवर ब्रंट। गेंदबाज: एमलिया केर, जेस जोनसन, तारा नोरिस। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियसं के बीच होने वाला यह मैच 9 मार्च (गुरुवार) को मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।