महिला टी-20 विश्व कप: अब न्यूजीलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें पिच रिपोर्ट समेत अहम बातें
2020 महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम अपना तीसरा मैच 27 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से मेलबर्न में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया था। ऐसे में मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस मैच में भी भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदारी मानी जा रही है। हालांकि, टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के सामने भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है।
टी-20 इंटरनेशनल में हेड-टू-हेड में भारत से काफी आगे है न्यूजीलैंड
टी-20 इंटरनेशनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड-टू-हेड में न्यूजीलैंड टीम काफी आगे है। इस फॉर्मेट में यह दोनों टीमें अब तक 11 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें तीन मैच भारत ने और आठ मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं।
भारतीय टीम की इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंदो में 29 रन बनाने वाली शफाली वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदो में 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। एक बार फिर सभी को शफाली से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। शिखा पांडे और पूनम यादव ने इस टी-20 विश्व कप में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया था। पूनम दो मैच में सात जबकि शिखा पांच विकेट झटक चुकी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यह दोनों खिलाड़ी धमाल मचा सकती हैं।
न्यूजीलैंड की इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें
न्यूजीलैंड ने इस टी-20 विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को आसानी से हराया था। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने श्रीलंका के खिलाफ 75* रन और एक विकेट अपने नाम किया था। ऐसे में एक बार फिर डिवाइन के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी। अनुभवी खिलाड़ी सूजी बेट्स श्रीलंका के खिलाफ भले ही फ्लॉप रही थीं, लेकिन भारत के खिलाफ टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी। तेज़ गेंदबाज़ ली ताहूहू के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी।
जानिए पिच रिपोर्ट
यह मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल में खेला जाएगा। इस टी-20 विश्व कप में इस मैदान पर यह पहला मैच है। वैसे, इस पिच पर बल्लेबाज़ों को मदद मिलती है, लेकिन पिछले कुछ वक्त से पावर-प्ले के बाद यहां स्पिनर्स को भी मदद मिली है।
India vs New Zealand: Dream XI and TV Info
बल्लेबाज़- जेमीमा रोड्रिग्स, शफाली वर्मा (उप-कप्तान), एम ग्रीन और सूजी बेट्स। विकेटकीपर- रशेल प्रीस्ट। ऑलराउंडर- हेली जेनसन, सोफी डिवाइन (कप्तान) और हरमनप्रीत कौर। गेंदबाज़- शिखा पांडे, पूनम यादव और ली ताहूहू। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच टीवी पर आप सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।