महिला टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, लगातार तीसरी बार बनी विजेता
महिला टी-20 विश्व कप 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 19 रन से जीत लिया है। वो लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही हैं। वो 7वीं बार फाइनल में पहुंची थी और छठी बार चैंपियन बनी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से हराया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार टी-20 विश्व कप का चैंपियन बनने से चूक गई।मै आइए मैच में बने रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम की ओर से बेथ मूनी (74) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 157 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।
बेथ मूनी ने लगाया 18वां अर्धशतक
मूनी ने फाइनल मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का 18वां अर्धशतक लगाया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। वह टी-20 विश्व कप के फाइनल में 2 अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं। इससे पहले उन्होंने 2020 के फाइनल में 54 गेंद में 78 रन बनाए थे। टी-20 विश्व कप के फाइनल में उन्होंने 6 मैच में 99.33 की औसत से 298 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं।
सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका की वोल्वार्ड्ट ने महिला विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा 230 रन बनाए। 6 मैच में उनका औसत 46.00 का रहा। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की नेट साइवर-ब्रंट रहीं, जिन्होंने 5 मैच में 72 की औसत से 216 रन बनाए। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने विश्व कप में 5 मैच में सबसे ज्यादा 11 विकेट झटके। दूसरे नंबर पर एशले गार्डनर रहीं, जिन्होंने 6 मैच में 10 विकेट लिए।
शबनम इस्माइल सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाली गेंदबाज
इस्माइल ने टी-20 क्रिकेट में एक नया कारनामा किया है। उन्होंने 21 मेडन ओवर फेंक हैं। वो टी-20 में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4, भारत के खिलाफ 4, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 3, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2, आयरलैंड के खिलाफ 2, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2, थाइलैंड के खिलाफ 1 और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 मेडन ओवर फेंका है।
अब तक खेले गए टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया सभी विश्व कप में ग्रुप स्टेज से आगे पहुंची है। 2009 में पहली बार महिला टी-20 विश्व कप खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में ये टीम चैंपियन बनी। 2016 के टी-20 विश्व कप में वह फाइनल तक पहुंचे, जहां वेस्टइंडीज ने उन्हें हरा दिया।ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में 44 मैच खेले हैं 35 में उन्हें जीत मिली है। 1 मैच टाई रहा है
2023 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का सफर?
कंगारू टीम ने टी-20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया। पहले मैच में न्यूजीलैंड को 97 रन से हराया। दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका को 10 विकेट से शिकस्त दी। अपने आखिरी ग्रुप मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था। सेमीफाइनल में उन्होंने भारत को 5 रन से हराया। फाइनल में इस टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया।
मेग लेनिंग ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान बन गई हैं। उन्होंने 5 ट्रॉफी अपने नाम किए हैं। दूसरे स्थान पर रिकी पोटिंग हैं, जिन्होंने 4 ICC ट्रॉफी जीती है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 3 ICC ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 7 वनडे विश्व कप भी जीत चुकी हैं।