महिला टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम में शामिल हुई स्नेह राणा, जानिए आंकड़े
महिला टी-20 विश्व कप में आज खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्नेह राणा को शामिल कर लिया है। दरअसल, ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से बाहर हो गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी राणा के रिप्लेसमेंट के रूप में मुहर लगा दी है। आइए इस खबर और राणा के करियर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
संक्रमण के कारण बाहर हुई पूजा
सांस नली में संक्रमण के कारण पूजा आगामी मुकाबले से बाहर हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC की कमेटी से उनके स्थान पर राणा को शामिल करने की मांग की थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। पूजा ने चारों मैचों में गेंदबाजों की थी और 2 विकेट लिए थे। बल्ले से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके थे। वह पिछले दो मैचों में कोई विकेट नहीं ले सकी थी।
अब तक 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुकी हैं राणा
देहरादून में जन्मीं स्नेह राणा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 24 टी-20 मैच अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी में उन्होंने 20.37 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 95.58 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बना लिए हैं। वह इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में आखिरी बार खेलते हुए नजर आई थी।
मुश्किलों में घिरी है भारतीय टीम
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बीमार चल रही थी। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज राधा यादव भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इन दोनों को लेकर BCCI की ओर से कोई नया अपडेट नहीं आया है। ऐसे में इस अहम सेमीफाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम आज के मैच में किस संयोजन के साथ उतरती है।
सेमीफाइनल तक ऐसा रहा दोनों टीमों का सफर
सेमीफाइनल तक के सफर में भारत को 1 मैच में हार मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें 11 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने ग्रुप के चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। मेग लैनिंग की कप्तानी में कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ मैच जीते हैं।