LOADING...
महिला टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल में हरमनप्रीत समेत 3 भारतीय खिलाड़ियों के खेलने पर संदेह
सेमीफाइनल से पहले मुश्किल में भारतीय टीम (फोटो: ट्विटर/@BCCIWomen)

महिला टी-20 विश्व कप: सेमीफाइनल में हरमनप्रीत समेत 3 भारतीय खिलाड़ियों के खेलने पर संदेह

Feb 23, 2023
01:14 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेलना है। मैच शुरू होने में कुछ घंटों का समय बचा है, लेकिन दो स्टार खिलाड़ियों की फिटनेस भारत के लिए चिंता का विषय है। कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकर बीमार हैं। दोनों खिलाड़ियों अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, लेकिन बाद में उन्हें छुट्टी मिल गई थी। यदि हरमनप्रीत नहीं खेल सकीं तो स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी करेंगी।

चिंता

भारत के लिए फिटनेस बनी है चिंता का विषय

हरमनप्रीत और पूजा के अलावा राधा यादव भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। यदि इनमें से कोई भी खिलाड़ी मैच से बाहर होती है तो भारत के लिए यह बड़ा झटका होगा। भले ही हरमनप्रीत और पूजा अब तक कुछ खास नहीं कर सकी हैं, लेकिन ये अकेले दम पर मैच पलट सकती हैं। भारत के पास यास्तिका भाटिया और अंजलि सरवनी के रूप में विकल्प मौजूद हैं। मैच आज शाम 6:30 बजे से शुरू होगा।