महिला टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान ने आयरलैंड को 70 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को 70 रन से हरा दिया। पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार मिली थी। टॉस जीतकर आयरलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए। मुनीबा अली ने 68 गेंद में 102 रन की पारी खेली। जवाब में आयरलैंड 16.3 ओवर में सिर्फ 95 रन पर ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तान ने ऐसे जीता मुकाबला
पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। जवेरिया खान 6 रन और कप्तान बिस्माह मारूफ 4 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मुनीबा अली (102) और निदा डार (33) ने पारी को संभाला और टीम को 165 रन तक ले गए। आयरलैंड की ओर से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (31) और आइमर रिचर्डसन (28) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। पाकिस्तान के लिए नाशरा संधू ने शानदार गेंदबाजी की और 18 रन देकर 4 विकेट झटक लिए।
मुनीबा अली ने रचा इतिहास
पाकिस्तान की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाली मुनीबा पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 68 गेंदों का सामना किया और 102 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा। उन्होंने अपने 45वें मैच में ये कारनामा किया है। उन्होंने 16.37 की औसत से 655 रन बना लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 83.97 का है। वह अपने टी-20 क्रिकेट के करियर में तीन छक्के और 75 चौके लगा चुकी हैं।
नाशरा संधू की शानदार गेंदबाजी
नाशरा ने मैच में 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने अपने टी-20 करियर में पहली बार 4 विकेट झटके हैं। उन्होंने ये कारनामा 39वें मैच में किया है। वह अब तक 41 विकेट ले चुकी हैं और उनका औसत 19.19 का है। उनकी इकॉनमी 5.52 की है और वह 20.8 की स्ट्राइक रेट से टी-20 में गेंदबाजी करती हैं। उन्होंने 854 गेंदें फेंकी हैं और उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 787 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान को पहले मैच में भारत से मिली थी हार
पाकिस्तान को पहले मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी। आयशा नसीम और मरूफ ने 47 गेंदों में 81 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था। भारत से राधा यादव (2/21) सबसे सफल गेंदबाज रही। जवाब में भारत से शुरुआत में शफाली वर्मा ने 33 रन बनाए। वहीं जेमिमा रोड्रिगेज (53*) और ऋचा घोष (31*) ने 58 रन की साझेदारी करके जीत दिला दी।