महिला टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
महिला टी-20 विश्व कप के 11वें मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली (54*) और बेथ मूनी (56*) की पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की आसान जीत
श्रीलंका ने पॉवरप्ले के बाद एक विकेट खोकर 38 रन बनाए। सधी हुई शुरुआत के बाद श्रीलंका से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकी। हर्षिता समरविक्रमा ने 40 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 34 रन बनाए। उनके अलावा विशमी गुणारत्ने ने 33 गेंदों में 24 रन की पारी खेली। जवाब में हीली और मूनी ने अच्छी पारी खेलकर 16वें ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी।
मेगन शुट्ट ने लिए 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शुट्ट सबसे सफल गेंदबाज रही, जिन्होंने अपने चार ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अब 93 मैचों में 15.83 की औसत से 121 विकेट हो गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। ग्रेस हैरिस ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने तीन ओवरों में 7 रन देकर दो सफलताएं हासिल की।
एलिसा हीली और बेथ मूनी ने लगाया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाजी हीली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 14वां अर्धशतक लगाया है। उन्होंने बेथ मूनी के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करके टीम को आसान जीत दिलाई। हीली ने 43 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। दूसरे छोर से मूनी ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां अर्धशतक 50 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए।
महिला टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हासिल किए ये मुकाम
हीली के अब महिला टी-20 विश्व कप में 28.96 की औसत से 898 रन हो गए हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में अपना सातवां अर्धशतक लगाया। टूर्नामेंट में अपना 20वां मैच खेल रही मूनी ने चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38.33 की औसत से 460 रन बनाए हैं। शुट्ट के नाम अब विश्व कप में 37 विकेट हो गए हैं। वह अब टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।