महिला टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया को मिली लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश टीम को 8 विकेट से हराया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 107 रन ही बना पाई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे जीता मुकाबला
बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शमीमा सुल्ताना एक रन बनाकर आउट हो गईं। मुर्शिदा खातून सात और सोभना मोस्टरी भी सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान निगार सुल्ताना के बल्ले से सबसे ज्यादा 57 रन निकले। ऑस्ट्रेलिया को भी पहला झटका जल्दी लगा और बेथ मूनी दो रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन एलिसा हीली (37) और लैनिंग (48) ने टीम को आसान जीत दिला दी। जॉर्जिया वेयरहैम ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
सुल्ताना ने टी-20 करियर में चौथा अर्धशतक लगाया
सुल्ताना ने 57 गेंद में 50 रन की पारी खेली। वह अपनी टीम में एकमात्र खिलाड़ी थीं, जिन्होंने 15 से ज्यादा रन बनाए। इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। उनके टी-20 में 1,310 रन हो गए हैं। उन्होंने 71 मैच में 25.19 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक और एक शतक लगाया है। फरगना हक (1,236) उनके अलावा एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के लिए 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
वेयरहैम ने की शानदार गेंदबाजी
वेयरहैम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया और 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। बैयरहैम 36 टी-20 मुकाबलों में 39 विकेट ले चुकी हैं। उनका इकॉनमी सिर्फ 5.77 का रहा है। महिला टी-20 विश्व कप में उन्होंने 10 मैच खेले हैं और 12 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी 4.97 का रहा है। उनके खिलाफ कोई भी बल्लेबाज बड़ा शॉट नहीं खेल पाया। तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन को मैच में 2 विकेट मिले।
लैनिंग टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज
लैनिंग ने चार चौकों की मदद से 49 गेंदों में नाबाद 48 रन की पारी खेली। वह अब टी-20 विश्व कप के 31 मैचों में 40.52 की औसत से 932 रन बना चुकी हैं और सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। लैनिंग ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने 128 टी-20 मैच में 36.45 की औसत से 3,345 रन बनाए हैं। उनसे आगे सिर्फ न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (3,683) हैं।